scriptधार्मिक नगरी चित्रकूट के मठ-मंदिर व होटलों में नहीं फायर सेफ्टी के इंतजाम, ऐसे सीएमओ ने खोली पोल | Monasteries temples hotel in not Fire safety arrangement in Chitrakoot | Patrika News
सतना

धार्मिक नगरी चित्रकूट के मठ-मंदिर व होटलों में नहीं फायर सेफ्टी के इंतजाम, ऐसे सीएमओ ने खोली पोल

सूरत हादसे के बाद चेते जिम्मेदार, सीएमओ ने 26 संस्थानों को थमाया नोटिस

सतनाMay 29, 2019 / 12:55 pm

suresh mishra

Monasteries temples hotel in not Fire safety arrangement in Chitrakoot

Monasteries temples hotel in not Fire safety arrangement in Chitrakoot

सतना। धर्मिक नगरी चित्रकूट के मठ-मंदिर, धर्मशालाएं एवं होटल भी आग से सुरक्षित नहीं हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा निजी संस्थानों की कराई गई जांच में किसी भी मठ मंदिर व धर्मशाला में फायर सेफ्टी उपकरण नहीं मिले। नगर परिषद ने नगर में स्थित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटर एवं होटल रेस्तरा की भी जांच की। जिसमें यह पाया गया की किसी भी शैक्षणिक संस्था में आग से बचान के उचित इंतजाम नहीं हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ नगर पंचायत रमाकांत शुक्ला ने धार्मिक नगरी के 26 संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फायर सेफ्टी नियम का उल्लंघन करने पर संस्था संचालकलों को तीन दिन में जवाब तलक किया है। सीमओं ने कहा की संस्थानों द्वारा उचित जवाब न मिलने पर संस्थानों में तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें थमाया नोटिस
राम दर्शन, रिवर फ्रंट रिसोर्ट, आर्शीवाद भवन, अखंड परम धाम, अग्रसेन भवन, सुदाम कुटी, रिद्धी-सिद्धी होटल, शांती गेट हाउस, श्रीधर धाम, रामायणी कुटी, मप्र पर्यटनबंगला, त्रिपाठी लाज, अशोक होटल, कामदगिरी होटल, राम जानकी धर्मशाला, रोहणी लॉज, गायत्री मंदिर, रविदास धर्मशाला, कहार धर्मशाला, श्याम होटल, दीक्षा गेस्ट हाउस, मणि होटल, आनंद भवन, हनुमत धाम एवं पंचवटी होटल शामिल है।

Home / Satna / धार्मिक नगरी चित्रकूट के मठ-मंदिर व होटलों में नहीं फायर सेफ्टी के इंतजाम, ऐसे सीएमओ ने खोली पोल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो