scriptगांधी के पद चिन्हों पर चली ये स्वराज यात्रा, ग्रामीणों ने किया स्वागत | Union Culture Minister Prahlada Patel Mahatma Gandhi Swaraj Yatra | Patrika News
सागर

गांधी के पद चिन्हों पर चली ये स्वराज यात्रा, ग्रामीणों ने किया स्वागत

गांधी के पद चिन्हों पर चली ये स्वराज यात्रा, ग्रामीणों ने किया स्वागत

सागरAug 18, 2019 / 03:26 pm

manish Dubesy

Union Culture Minister Prahlada Patel Mahatma Gandhi Swaraj Yatra

Union Culture Minister Prahlada Patel Mahatma Gandhi Swaraj Yatra

गढ़ाकोटा. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा शनिवार को गढ़ाकोटा नगर पहुंची जहां बस स्टैंड पर आम सभा में मंत्री पटेल ने यात्रा के उद्देश्य बताते हुए लोगो से स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण नशा मुक्ति जैसे कार्यो में सहभागी होने का आवाहन किया वही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने संबोधन में शहीदों को ओर उनकी शहादत को नमन करते हुए जनता को स्वतंत्रता का मूल्य समझाया ।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि प्रत्येक सांसद लोकसभा क्षेत्र की पदयात्रा कर लोगों की समस्याएं जाने तथा ग्राम स्वराज नशामुक्ति स्वच्छता अभियान ओर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें इसी उद्देश्य को लेकर चार दिवसीय पदयात्रा शुरू की गई है जिसमें तीन दिनों का रात्र्
ियात्रा पहुंची छिरारी
छिरारी. ग्राम स्वराज पदयात्रा शनिवार शाम छिरारी पहुंची। जहंा शादी घर प्रशिक्षण केंद्र में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षों का महत्व बताते हुए बताया कि वृक्ष हमारी किस प्रकार सहायता करते है। यात्रा में शामिल अभिषेक भार्गव ने कहा कि गांधी जी के सपनों और पद चिन्हों पर चलकर हम जीवन सरल व स्वच्छ बना सकते हैं। कार्यक्रम में जगदीश लहरिया, भुजबल पटेल, सांसद प्रतिनिधि नीलू सोनी, पूर्व विधायक सोनाबाई, हटा विधायक सरपंच शारदा पटेल, कमलेश तिवारी, राम मिलन पटेल मिलन यादव, डब्बू नाहर, भरत आदिवासी, सुनील रैकवार, रोहित पटेल उपस्थित रहे।ा विश्राम होगा यात्रा का समापन 19 अगस्त को दमोह में होगा। यह यात्रा दमोह जिले की ओर प्रस्थान कर गया।
देवरी कला. महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य और अटल जी की प्रथम पुण्यतिथि पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय राज्य मन्त्री प्रहलाद सिंह पटेल की ग्राम स्वराज पदयात्रा शुक्रवार को देवरी की विधानसभा के ग्राम अनंतपुरा से शुरू हुई।
वक्ताओं ने कहा कि अनन्तपुरा गांव में 1933 में यहां गांधी जी आए थे इसलिए इस गांव को गांधी ग्राम भी कहा जाता है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, पूर्व विधायक भानु राणा, डॉ अवनीश मिश्रा, उपस्थित थे। इस यात्रा का मकसद नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण के साथ लोगों की समस्याएं सुनना है। यात्रा का समापन 19 अगस्त को दमोह
में होगा।

 

Home / Sagar / गांधी के पद चिन्हों पर चली ये स्वराज यात्रा, ग्रामीणों ने किया स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो