scriptमंत्री सिंह ने किया ऋण माफी योजना का शुभारंभ | Minister Singh launches debt forgiveness plan | Patrika News
सागर

मंत्री सिंह ने किया ऋण माफी योजना का शुभारंभ

मंत्री सिंह ने किया ऋण माफी योजना का शुभारंभ

सागरJan 17, 2019 / 03:16 pm

manish Dubesy

Minister Singh launches debt forgiveness plan

Minister Singh launches debt forgiveness plan

जैसीनगर. जनपद पंचायत जैसीनगर सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया गया। इस दौरान जय किसान ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समस्या के निराकरण के लिए प्रत्येक पंचायतों में 1 हफ्ते में एक दिन पटवारी बैठेंगे उन्होंने तहसील भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि देने की घोषणा की साथी कर्मचारियों को हिदायत दी अगर हमारा किसान इधर.उधर भटका तो कोई भी कर्मचारी बख्शा नहीं जाएगा। लालपुरा मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय मैं चंद्रेश यादव, मुन्ना राजपूत, गंधर्व सिंह राजपूत, महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष की मीना बढ़ौनया, राज कुमार दीक्षित, अनिल जैन, देवेंद्र कुमार, सुनील यादव, शुभम दुबे, कमलेश चौरसिया, चंचल सिह, चौका ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पटेल, उदयभान देबलिया, विजय यादव, पप्पू दुबे, नगर अध्यक्ष अनिल सोनी, पदम बजाज, गौरी शंकर सोनी, राजू बडोनिया,सदीप बडोनिया, इंमरात प्रजापति, नीरज जैन आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Home / Sagar / मंत्री सिंह ने किया ऋण माफी योजना का शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो