scriptआंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने बनाई रंगोली | Anganwadi and Asha workers organized by Rangoli | Patrika News
रायसेन

आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने बनाई रंगोली

स्वीप प्लान के तहत कलेक्ट्रेट प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

रायसेनOct 30, 2018 / 11:56 pm

chandan singh rajput

patrika news

Raisen Under Sweep Plan, in the afternoon at noon in the Collectorate premises, motivating voters to make maximum voting by making Rangoli under the voter awareness program. This unique event took place in the presence of Collector and District Returning Officer S Priya Mishra and Zip CEO Amanvir Singh Bass, Assistant Returning Officer MP Barar and PRO Rajendra Ogare.

रायसेन. स्वीप प्लान के तहत मंगलवार को दोपहर में कलेक्ट्रेट प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। यह अनूठा आयोजन कलेक्टर एवं जिला रिर्टनिंग अधिकारी एस प्रिया मिश्रा और जिपं सीईओ अमनवीर सिंह बैस, सहायक निर्वाचन अधिकारी एमपी बरार, पीआरओ राजेंद्र ओगारे की मौजूदगी में हुआ।
इस दौरान लगभग ४६ आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गुलाबी साडिय़ा पहनीं और मिलकर सड़क पर रंगोली बनाई। एक से बढ़कर एक मोनो सहित रंगोली के फूलों के बीच स्लोगन भी लिखे गए।
रंगोली मेें स्लोगन के साथ मतदान दिवस २८ नवंबर के लिए अपना अमूल्य वोट जरूर दें, माता बहनें, भैया-भाभी भूल नहीं जाना २८ नवंबर बुधवार को नजदीकी पोलिंग बूथों पर वोट देने जरूर है जाना आदि स्लोगन लिखकर वोटरों को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष वसुधा मिश्रा, हेमलता दीक्षित, कार्यकर्ता सुनीता बेदी, आशा-ऊषा कार्यकर्ता यूनियन की जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर आदि ने बताया कि यह स्वीप प्लान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है।
रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुंची। रैली में नारेबाजी के बीच स्लोगन लिखीं हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों से गुजरीं छात्राएं।

रंगोली बनाकर किया मतदाताओं को जागरुक
सिलवानी. निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने किए जा रहे प्रयासों को गति देते हुए कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग के द्वारा नगर परिषद कार्यालय परिसर में पिंक वीक का आयोजन किया गया।
जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में चित्र बनाए। रंगोली से मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम के तहत नगर के 15 वार्डों की कई बालिकाओं व महिलाओं के द्वारा मतदाता जागरुकता के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को स्वच्छ रखे जाने की थीम पर भी आकर्षक रंगोली बनाई गई। इसमें रिया जैन, दीपा जैन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि निकिता सोनी, योगिता सोनी व ईशा को द्वितीय तथा नंदनी कुशवाहा, शिवानी ठाकुर व कसक खानम को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। अन्य प्रतिभागियों के द्वारा भी आकर्षक रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, नप कर्मचारी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Home / Raisen / आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने बनाई रंगोली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो