scriptलोकसभा चुनाव में बांटने के लिए तैयार हो रही थी शराब, प्रयागराज पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप | Prayagraj police took major action against raw liquor | Patrika News
प्रयागराज

लोकसभा चुनाव में बांटने के लिए तैयार हो रही थी शराब, प्रयागराज पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

यूपी के प्रयागराज में यमुना तट के किनारे हो रहा था अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने कार्रवाई कर किया बड़ा खुलासा।

प्रयागराजApr 13, 2024 / 08:59 pm

Pravin Kumar

airport_police_prayagraj_news.jpg
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एयरपोर्ट थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी छापेमारी करते हुए यमुना तट के किनारे बसे जलालपुर भर्ती गांव में नैन बाबा मंदिर के पास से अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम की कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी का ये कहना है

थाना प्रभारी एयरपोर्ट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह शराब लोकसभा चुनाव को नजर में रखकर बनाई जा रही थी। इस शराब को लोकसभा चुनाव में खपाने का मकसद था। पुलिस ने मौके से 2950 लीटर कच्ची शराब के साथ भट्टी, 10 पतीले, 10 पाइप, 10 तस्तरी,10 किलोग्राम यूरिया बरामद की है।
मौके से इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

शराब बनाने वाले फैक्ट्री के पास से नन्हे निषाद पुत्र मिसिल निषाद और रमेश निषाद पुत्र स्वर्गीय शिवलाल निवासी जलालपुर भर्ती इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना एयरपोर्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक एयरपोर्ट अरुण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद, चौकी प्रभारी रावतपुर संतोष कुमार आदि पुलिस और आबकारी के लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो