scriptPBKS vs RCB: धर्मशाला में आज बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट | pbks vs rcb ipl 2024 58th match himachal pradesh cricket association stadium dharamsala pitch report | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RCB: धर्मशाला में आज बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज 9 मई को आईपीएल 2024 का 58वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं कि पिच से बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों किसको मदद मिलेगी?

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 12:47 pm

lokesh verma

PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज 9 मई को आईपीएल 2024 का 58वां मैच खेला जाना है। ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस के साथ दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 मैचों में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स भी 11 मैचों में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मुकाबला इसलिए अहम है, क्‍योंकि हारने वाली टीम प्‍लेऑफ से बाहर हो जाएगी। आइये इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं कि पिच से बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों किसको मदद मिलेगी?

धर्मशाला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अमूमन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि पहली पारी में यहां कुछ अच्‍छे स्कोर भी बने हैं। पिछले कुछ मैच यहां हाई स्कोरिंग रहे हैं। ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। क्‍योंकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को यहां परेशानी हो सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्‍क्‍वॉड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, सौरव चौहान और राजन कुमार।

पंजाब किंग्स टीम स्‍क्‍वॉड

प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ सिंह।

Hindi News/ Sports / Cricket News / PBKS vs RCB: धर्मशाला में आज बरसेंगे रन या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो