scriptयहां बिना एजेंट के नहीं मिलता कर्ज, बैंक लोगों को कटवा रही चक्कर | Loans not received from the PCCB bank without the agent | Patrika News
पाली

यहां बिना एजेंट के नहीं मिलता कर्ज, बैंक लोगों को कटवा रही चक्कर

www.patrika.com/rajasthan-news

पालीMar 08, 2019 / 01:52 pm

Suresh Hemnani

Loans not received from the PCCB bank without the agent

यहां बिना एजेंट के नहीं मिलता कर्ज, बैंक लोगों को कटवा रही चक्कर

पाली। अगर आप पीसीसीबी बैंक से गृह ऋण लेने जा रहे हो तो एजेंट के जरिए ही जाना। हो सकता है कि ऋण लेने के लिए आपको कई तरह के दस्तावेजों को पूरा करने के नाम पर बैंक द्वारा चक्कर पर चक्कर कटवा कर परेशान किया जाए। आपके भूखण्ड की बाजार कीमत कम बताकर ऋण राशि कम दी जाए और आखिरकार आप को एजेंट के दरवाजे पर ही जाना पड़े। जो ऋण स्वीकृति करवाने की राशि का दो प्रतिशत लेकर आपका ऋण चंद दिनों में ऋण स्वीकृत करवा देगा और आपको बैंक के चक्कर काटने की परेशानी से भी निजात मिल जाएंगी।
पत्रिका ने खुद को ऋण एजेंट बताने वाले चार-पांच लोगों से बातचीत की। किसी ने ऑफिस आकर मिलने का तो किसी ने स्वयं आकर मिलने की बात कही। तो कईयों ने स्वीकृति ऋण राशि का दो-तीन प्रतिशत राशि अपनी फीस के रूप में लेने की बात कहते हुए ऋण किसी भी बैंक से स्वीकृत करवाने का दावा किया। शहर में इन दिनों कई युवा लोन एडवाइजर बनकर घूम रहे हैं, जो जरुरतमंदों को किसी भी बैंक से होम लोन, मोरगेज लोन, पर्सनल लोन दिलाने के काम में जुटे हैं। बदले में आपसे स्वीकृत ऋण राशि की दो-तीन प्रतिशत लेंगे। ऐसे ही एक एजेंट ने शहर के 12 लोगों को बैंकों से ऋण दिलाकर मकान बनाकर 11 लाख रुपए में देने के झांसे में लिया और बैंक मैनेजर से मिलकर बिना मकान बनाए ही बैंक से ऋण राशि विड्रॉअल कर फरार हो गया। मामले को लेकर पाली सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक एमडी ने जांच समिति गठित की है। तो कोतवाली पुलिस ने भी मामला दर्जकर जांच शुरू की।
बैंक भी अधिकृत करती है एजेंट
एसबीआई के लीड बैंक अधिकारी एम.एल. मेघवाल ने बताया कि कुछ बैंक अपने एजेंट भी नियुक्त करती है। इसके लिए उन्हें एक कोड संख्या भी दी जाती है। जिनका काम होता है कि ऋण लेने आने वाले व्यक्ति से सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर बैंक में फाइल लाए। उस आधार पर बैंक ऋण करता है। इसके लिए एजेंट को बैंक की ओर से निर्धारित कमीशन दिया जाता है। अगर कोई व्यक्ति जो खुद को बैंक एजेंट बताता है और ऋण लेने आने वाले व्यक्ति से भी रुपए लेता है तो गलत है।
एक एजेंट से बातचीत के अंश
रिपोर्टर – भाई साहब नमस्कार।
एजेंट – हॉ बोल।
रिपोर्टर – लोन लेना है।
एजेंट – होम लोन, मोरगेज लोन या पर्सनल लोन।
रिपोर्टर – होम लोन।
एजेंट – आकर मिले या मुझे अपना पता दे में आकर मिलता हूं।
रिपोर्टर – आप की फीस कितनी लगेगी।
एजेंट – वो देख लेंगे, मिलो, भूखण्ड बताओ।
रिपोर्टर – ओके
एजेंट – वैसे आपको ऋण कितना चाहिए और भूखण्ड कौनसे मोहल्ले में है।
रिपोर्टर – ठीक है सर मैं आपसे मिलता हूं। वैसे एक बार बता दे कितनी फीस लेंगे।
एजेंट – स्वीकृत ऋण राशि का दो प्रतिशत। फाइल चार्ज आदि इसमें शामिल है।
दूसरे एजेंट से बातचीत के अंश
रिपोर्टर – भाई साहब नमस्कार।
एजेंट – हां नमस्कार, कौन बोल रहे है।
रिपोर्टर – जी सर, लोन लेना था।
एजेंट – ठीक है कल सुबह ऑफिस आए।
रिपोर्टर – होम लोन लेना है, कौनसे बैंक से दिलाओगे।
एजेंट – किसी भी बैंक से दिलवा दूंगा।
रिपोर्टर – ब्याज दर कितनी लगेगी।
एजेंट – होम लोन के लिए एक रुपए से भी कम ब्याज दर लगेगी।
रिपोर्टर – भाई साहब, आपकी फीस कितनी रहेगी।
एजेंट – आप कल ऑफिस आए। वही बैठकर बात करेंगे।
रिपोर्टर – ऑफिस कहां है सर।
एजेंट – अम्बेडकर सर्किल की तरफ जाने वाले मार्ग पर है।
रिपोर्टर – ठीक भाई साहब, कल आता हूं।
जांच समिति की गठित
बैंक की एक शाखा के मैनेजर द्वारा बिना मकान बने ही 12 से अधिक लोगों को ऋण की पूरी राशि जारी करने के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है। समिति की रिपोर्ट के बाद दोषी बैंककर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। -प्रशांत कल्ला, एमडी पाली सैंट्रल को ऑपरेटिव बैंक पाली

Home / Pali / यहां बिना एजेंट के नहीं मिलता कर्ज, बैंक लोगों को कटवा रही चक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो