scriptEducation: स्कूलों में आठवीं व पांचवीं के छात्र-छात्राओं के लिए किया जाएगा ऐसा | Elementary Education Examination | Patrika News
पाली

Education: स्कूलों में आठवीं व पांचवीं के छात्र-छात्राओं के लिए किया जाएगा ऐसा

कक्षा आठ व पांच के आज से भरे जाएंगे आवेदन, शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन भरेंगे आवेदन

पालीJan 12, 2024 / 10:12 am

Rajeev

Education: स्कूलों में आठवीं व पांचवीं के छात्र-छात्राओं के लिए किया जाएगा ऐसा

DEO Elementary Education office

प्रारिम्भक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा आठवीं) व प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा पांचवीं) की परीक्षा का बिगुल शुक्रवार से बजेगा। राजकीय विद्यालयों, संस्कृत स्कूलों, मूक-बधिर विद्यालय, अंध विद्यालय, निजी विद्यालय, मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा पांचवीं व आठवीं के छात्र-छात्राओं के आवेदन 31 जनवरी तक संस्था प्रधानों को शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से भरवाएंगे। इस दौरान संस्था प्रधानों को ध्यान रखना होगा कि दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की सूचनाएं पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख के अनुसार सही हो। संशोधन की जरूरत होने पर संस्था प्रधान शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर सूचना सही करेंगे, इसके बाद ही आवेदन को सबमिट कर लॉक करेंगे। परीक्षाथीZ का फोटो व हस्ताक्षर 5 से 50 केबी के बीच ही होना जरूरी है।

इनका कहना है
आठवीं व पांचवीं के परीक्षा आवेदन 31 जनवरी तक भरे जाने है। इसमें संस्था प्रधानों को बिना गलती के आवेदन करने पर विशेष ध्यान देना होगा। इसमें विद्याथीZ की आयु यदि 16 वर्ष से अधिक भी है तो आवेदन करना है। उसकी सूचना हमारे पास आने पर ऐसे आवेदन निदेशालय भेजे जाएंगे।
मांगीलाल सीरवी, उप प्रधानाचार्य, डाइट, बगड़ी नगर, पाली
इस प्रक्रिया के माध्यम से भरना होगा आवेदन
-शाल दर्पण पोर्टल पर 8वीं बोर्ड टेब क्लिक करना होगा।
-स्कूल लाॅगिंग के माध्यम से लाॅगिंन करना होगा।
-एग्जाम एक्टिविटी टेब पर क्लिक कर पांचवीं व आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का आवेदन पत्र भरना होगा।
-कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन एक-एक कर भरने होंगे।
-सभी आवेदन भरने के बाद एग्जाम एक्टिविटी टेब के आवेदन िस्थति लिंक पर जाना होगा।
-इस लिंक पर सभी विद्यार्थियाें के आवेदनककी िस्थति की जांच करनी होगी।
-सभी विद्यार्थियों के आवेदन होने के बाद फाइनल लॉक करना होगा।
-कक्षावार आवेदन की समेकित सूची डाउनलोड व प्रिंट कर सुरक्षित रखनी होगी।
-आवेदन पत्रों (एप्लीकेशन नम्बर के साथ) को भी प्रिंट कर सुरक्षित रखना होगा।

Home / Pali / Education: स्कूलों में आठवीं व पांचवीं के छात्र-छात्राओं के लिए किया जाएगा ऐसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो