script23 वर्षीय रविन्द्र कुमार बिना कोचिंग किए पहले ही प्रयास में बना आईएएस | 23 year old Ravindra Kumar, son of a teacher, became an IAS in his first attempt without any coaching | Patrika News
ख़बरें सुनें

23 वर्षीय रविन्द्र कुमार बिना कोचिंग किए पहले ही प्रयास में बना आईएएस

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में सिरोही जिले के मंडार निवासी 23 वर्षीय रविन्द्र कुमार मेघवाल ने पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग के 138 वीं रैंक हासिल कर परिवार, क्षेत्र व जिले के नाम रोशन किया है। रविन्द्र ने परीक्षा की तैयारी के लिए घर से दूर करीब डेढ साल तक जयपुर रहकर तैयारी की। कड़ी मेहनत व लगन के चलते पहले ही प्रयास में रविन्द्र ने यह सफलता हासिल की।

सिरोहीApr 20, 2024 / 05:16 pm

Satya

sirohi patrika 23 वर्षीय रविन्द्र कुमार पहले ही प्रयास में बना आईएएस

23 वर्षीय रविन्द्र कुमार पहले ही प्रयास में बना आईएएस

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में सिरोही जिले के मंडार निवासी 23 वर्षीय रविन्द्र कुमार मेघवाल ने पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग के 138 वीं रैंक हासिल कर परिवार, क्षेत्र व जिले के नाम रोशन किया है। रविन्द्र ने परीक्षा की तैयारी के लिए घर से दूर करीब डेढ साल तक जयपुर रहकर तैयारी की। कड़ी मेहनत व लगन के चलते पहले ही प्रयास में रविन्द्र ने यह सफलता हासिल की।
रविन्द्र के पिता जीवाराम बुनकर सरकारी स्कूल में सैकण्ड ग्रेड शिक्षक है। ताऊ शंकरलाल स्कूल प्रधानाचार्य व चाचा रमेश कुमार व्याख्याता है। रविन्द्र के दादा अमराराम भी शिक्षक रहे हैं। रविन्द्र शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहा है। रविन्द्र ने पांचवीं तक की पढ़ाई आदर्श विद्या मंदिर मंडार से की। इसके बाद सिरोही के कालंद्री स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की।
घर से ही तैयारी कर बने आईएएस

इसके बाद रविन्द्र ने उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी से बीएससी की। उसी दौरान उसने यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएएस बनने की ठान ली और घर से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। रविन्द्र ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी का लक्ष्य निर्धारित किया था। उसे अपने दादा से काफी प्रेरणा मिली है। रविन्द्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व दोस्तों को दिया।
विद्यालय के प्राचार्य व स्टाफ ने जताई खुशी

नवोदय विद्यालय कालंद्री के पूर्व छात्र रविन्द्र कुमार मेघवाल का यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 138 पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। रविन्द्र कुमार मेघवाल ने कक्षा 6 से 12 तक जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय कालन्द्री में रहकर अध्ययन किया एवं 2018 में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की। रविन्द्र के आईएएस बनने पर नवोदय विद्यालय में खुशी की लहर छा गई। विद्यालय के प्राचार्य पी. सेलवम एवं स्टाफ ने दूरभाष पर बधाई दी। इस खुशी के अवसर पर नवोदय विद्यालय समिति, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के उपायुक्त एस. के. माहेश्वरी एवं सहायक आयुक्त वी.के. त्यागी ने संदेश भेजकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Home / News Bulletin / 23 वर्षीय रविन्द्र कुमार बिना कोचिंग किए पहले ही प्रयास में बना आईएएस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो