scriptWeather Update: 7 राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश | weather forecast rain storm alert in delhi jammu kashmir Arunachal Pradesh Assam Meghalaya Nagaland Manipur Mizoram and Tripura | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: 7 राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश

Weather News: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी-बिहार समेत 10 से ज्यादा राज्यों के लिए लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 10:05 am

Paritosh Shahi

Weather News: देश के अधिकांश राज्यों में फिलाहल भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा, ‘बिहार, झारखंड, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान 27 से 29 अप्रैल तक लू चलने के आसार हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 28 से 30 अप्रैल के दौरान लू चल सकती है।’ हालांकि, कई इलाकों में अगले एक-दो दिन में हल्की बारिश का भी अनुमान है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

देश के अधिकांश राज्य एक ओर भीषण गर्मी की चपेट में है तो दूसरी ओर मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया है। आईएमडी ने बताया कि जम्मू, कश्मीर के आसपास के इलाकों में 27-28 अप्रैल को बरसा हो सकती है। वहीं, हिमाचल में 28 और 29 अप्रैल को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली के साथ बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा 29 अप्रैल (सोमवार) तक उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।

7 राज्यों में आंधी-तूफान के आसार

पहाड़ी राज्यों के अलावा आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 27 से 28 अप्रैल के दौरान साथ छिटपुट वर्षा होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 27 से 30 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों पर तूफान, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा सिक्किम में 28 अप्रैल (रविवार) को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

Home / National News / Weather Update: 7 राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो