scriptनियमित परिश्रम से मिलती है ऊंचाइयां | Heavy hires meet regular labor | Patrika News
नागौर

नियमित परिश्रम से मिलती है ऊंचाइयां

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 18, 2019 / 05:37 pm

Anuj Chhangani

mundwa news

नियमित परिश्रम से मिलती है ऊंचाइयां

मूण्डवा. सतत परिश्रम से किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। शिक्षा जगत में न नाम काम आता है और ना ही खानदान, बल्कि सही दिशा में किया गया नियमित परिश्रम ही जीवन में कल्पवृक्ष बनकर मधुर फल प्रदान करता है। यह विचार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मूंडवा में मोटीवेशनल सत्र के दौरान संस्कार एकेडेमी के प्रबंधक प्रदीप ग्वाला ने व्यक्त किए। साथ ही बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन, तनाव मुक्ति, प्रश्नपत्र की समझ, पढने के तरीके, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के सूत्र बताते हुए अपनी ऊर्जा का बेहतरीन और सकारात्मक ढंग से उपयोग करने के तौर तरीकों पर विभिन्न उदाहरणों व दृष्टान्तों से परिचर्चा कर विद्यार्थियों को समझाया गया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढने के लिए गरीबी कभी बाधक नहीं बनती और परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। इस विषय पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्यामसुन्दर जांगिड, रामरतन सिंवर, मोण् इमरान भुट्टा,रामकैलाश राव,कंवरीलाल, रामस्वरूप काकडा, महेन्द्र सिंह,पुखराज सेन, कमला चौधरी, सीमा शर्मा,श्रीराम साद, भानुप्रकाश खुडखुडिया और हरसुखराम फरडोदा मौजूद रहे।

Home / Nagaur / नियमित परिश्रम से मिलती है ऊंचाइयां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो