scriptबाल दिवस पर बच्चों को पहनाया ताज | Children crowned on Children's Day | Patrika News
नागौर

बाल दिवस पर बच्चों को पहनाया ताज

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 14, 2018 / 06:29 pm

Pratap Singh Soni

Merta City News

मेड़ता सिटी. केसर देवी स्कूल में गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बच्चे।

– निजी व सरकारी स्कूलों में हुई प्रतियोगिताएं
मेड़ता सिटी. शहर सहित उपखंड क्षेत्र की निजी और सरकारी स्कूलों में बुधवार को बाल दिवस पर प्रतियोगिताएं हुई। शहर स्थित केसर देवी स्कूल परिसर में भी कई प्रतियोगिताएं हुई। शिक्षकों की ओर से शिक्षा और खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बाल दिवस पर सिनेमा हॉल में विद्यार्थियों को दंगल मूवी का शो दिखाया गया। स्कूल परिसर में शिक्षिका रेखा, नीलू, विमलेश, मंजू, प्रिया, मीनाक्षी, सीमा आदि के सान्निध्य में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान बेलून रेस, जलेबी रेस, लिखो और दौड़ो, केला खाओ, बिस्किट खाओ रेस, केप रेस, रिले रेस, फ्रॉग रेस, बैग रेस आदि में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य प्रियंका बेहरा व अतिथियों ने विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों ने आर्ट और क्राफ्ट में मास्क बनाना, पेन स्टैंड बनाना आदि सिखा। बाल दिवस पर नन्हे-मुन्हें बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बाल दिवस पर विद्यालय परिसर में नर्सरी व कक्षा प्रथम के बच्चों को ताज पहनाया गया और ताज पहना कर सभी बच्चों को उपहार बांटे गए। बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में नेहा रही प्रथम
समीपस्थ इंदावड़ गांव के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य भीखाराम अजनबी ने बताया कि विद्यालय परिसर में प्रतियोगिताएं हुई। पोस्ट एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र कौशिक प्रथम व ललिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नेहा चौहान प्रथम व निशा ताडा द्वितीय स्थान पर रही।

Home / Nagaur / बाल दिवस पर बच्चों को पहनाया ताज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो