scriptधन का सबसे अच्छा उपयोग दान | Best Use of Money Donation | Patrika News
नागौर

धन का सबसे अच्छा उपयोग दान

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 16, 2018 / 07:04 pm

Pratap Singh Soni

Makrana News

मकराना- दानदाता का सम्मान करते महंत मनोहर शरण शास्त्री।

मंगलाना गौशाला में दानदाता सम्मान समारोह
मकराना. निकटवर्ती ग्राम मंगलाना के श्री गोपाल गौरक्षण संस्थान में शुक्रवार को गोपाष्टमी पर्व पर दानदाता सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान कलश यात्रा, गौ पूजन, सम्मान तथा प्रवचन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। जानकारी के अनुसार समारोह का शुभारम्भ प्रात: 9 बजे कलश यात्रा से हुआ। कलश यात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू होकर बाजार, बस स्टेण्ड सीनियर सैकण्डरी स्कूल तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय होते हुए आयोजन स्थल गो संरक्षण संस्थान पहुंची। बैण्ड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में जहां सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मधुर एवं समवेत स्वरों में भजन संर्कीतन करते हुए भाग लिया। वही काफी संख्या पुरूष श्रद्धालु सहित बच्चे भी जयघोष करते साथ चल रहे थे। कलश यात्रा के गौशाला परिसर में पहुंचने पर गोपालजी का बाड़ा पलसाना के महंत मनोहर शरण शास्त्री के सानिध्य में दानदाता समारोह में समाजसेवी एवं उद्योगपति सुनील कुमार मोदी सुजानगढवाले मुख्य अतिथि थे। इस दौरान महंत मनोहर शरण शास्त्री ने कहा कि धन के 3 उपयोग होते है। दान, उपभोग तथा नाश जिसमें दान से बड़ा इसका उपयोग कोई अन्य नही हो सकता अत: सभी को अपनी कमाई का एक अंश अनिवार्य रूप से दान में खर्च करनी चाहिए। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। सत्यनारायण रांदड़ सहित गौशाला परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया। उगमारम बडारडा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन रामदेव पारीक ने किया।

Home / Nagaur / धन का सबसे अच्छा उपयोग दान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो