scriptArmy Recruitment : नागौर में 10 जून से होगी सेना भर्ती रैली | Army recruitment rally will be held in Nagaur from June 10 | Patrika News
नागौर

Army Recruitment : नागौर में 10 जून से होगी सेना भर्ती रैली

सेना भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित, जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

नागौरApr 20, 2019 / 08:57 pm

shyam choudhary

Army recruitment rally Nagaur

सेना भर्ती रैली नागौर

नागौर. नागौर जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आगामी 10 जून से सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी, जो 20 जून तक चलेगी। इस दौरान नागौर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों की दौड़ एवं दौड़ में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक व स्वास्थ्य जांच होगी। सेना भर्ती परीक्षा को लेकर शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सेना के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। कलक्टर यादव ने कहा कि भर्ती रैली में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास करें।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक तकनीकी, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. ट्रेड्स मेन एवं सैनिक एन.ए./वैटनरी पदों के लिए होगी। भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत 1600 मीटर की दौड़ सहित अन्य परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होगी। दौड़ के लिए तडक़े 3 बजे प्रवेश द्वार खुलेगा और सुबह 7 बजे बंद कर दिया जाएगा। दौड़ प्रतिदिन तडक़े 4 बजे शुरू होगी।
23 मई तक कर सकेंगे आवेदन
सेना भर्ती मुख्यालय की ओर से जारी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन गत 9 अप्रेल से शुरू हो चुके हैं, जो आगामी 23 मई तक भरे जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को ई-मेल के माध्यम से 27 मई तक प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लानी होगी।
ये चाहिए दस्तावेज
सेना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेटन करना अनिवार्य है। शिक्षा प्रमाण पत्र की मूल प्रति व दो प्रतिलिपियां, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां एवं 2 प्रतिलिपियां, चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज साथ लाने होंगे।
ये रहे उपस्थित
बैठक में सेना अधिकारी जीडीएस गिल, विजय ओपले, एडीएम नरेन्द्र कुमार थोरी, एसडीएम दीपांशु सांगवान, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, खेल विभाग से भंवरराराम सियाक, जलदाय विभाग के एसई जेके चारण, पुलिस विभाग से डीएसपी (एससी-एसटी) श्रवणदास संत आदि उपस्थित रहे।

Home / Nagaur / Army Recruitment : नागौर में 10 जून से होगी सेना भर्ती रैली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो