scriptये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 4 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम | These are 4 best smartphones with dual rear camera | Patrika News
गैजेट

ये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 4 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

नई दिल्लीSep 24, 2018 / 04:29 pm

Vishal Upadhayay

phone

ये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 4 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली: अगर आप कोई बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। हम आपके लिए 4 ऐसे बेहरीन स्मार्टफोन की लिस्ट ले कर आए हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें

हर महीने आपके अकाउंट में 20,000 रुपये भेजेगी ये वेबसाइट, एक घंटे काम करके बन सकते हैं लखपति

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

शाओमी के इस हैंडसेट की कीमत 14,895 रुपये है। इसमें 5.99 का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto G6

मोटोरोला के इस हैंडसेट की कीमत 14,999 रुपये है। इसमें डिस्प्ले 5.7 इंच का डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

25 सितंबर को 3 रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A7 (2018) भारत में होगा लॉन्च

Asus Zenfone Max Pro Mi 1

इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बड़ी बैटरी है, जो 5000 एमएएच वाली है। फोन में 5.99 का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है। कैमरा सेक्सन में 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है।
Honor 9N

इसमें 5.84 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल वाला है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / ये हैं डुअल रियर कैमरा वाले 4 बेहतरीन स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो