scriptNEWS OF THE HOUR: न्यूजीलैंड में फायरिंग से लेकर PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट तक 5 बड़ी खबरें | New Zealand shootings,Air force warpractice,Mumbai CST Bridge Collapse | Patrika News
विविध भारत

NEWS OF THE HOUR: न्यूजीलैंड में फायरिंग से लेकर PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट तक 5 बड़ी खबरें

1- न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड सिटी की दो मस्जिदों में फायरिंग
2- आधी रात को PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट
3- मुंबई के CST फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 की मौत
4- मुंबई हादसे पर बीजेपी प्रवक्ता का शर्मनाक बयान
5- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी वेब सीरीज में दिखेंगे

नई दिल्लीMar 15, 2019 / 11:04 am

अमित कुमार बाजपेयी

news hour

NEWS OF THE HOUR: न्यूजीलैंड में फायरिंग से लेकर PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट तक 5 बड़ी खबरें

1- न्यूजीलैंड के साउथ आइसलैंड सिटी की दो मस्जिदों में फायरिंग

हमले में कई लोगों की मौत की खबर, नमाज के वक्त हुआ हमला

हमले में बांग्लादेश की टीम बाल बाल बची, नमाज के लिए पहुंची थी टीम
पुलिस ने सेंट्रल क्राइस्टचर्च को चारों तरफ से घेर लिया गया है

‘क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद के समीप गोली चलाने की आवाज सुनी गईं’

न्यूजीलैंड पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा-गनमैन ने दो मस्जिदों में हमला किया है
चार लोगों को हिरासत में हिरासत लिया गया हैं, गोलीबारी के कारण का पता नहीं लगा है

कारों से कई विस्फोटक और IEDS जुड़े हुए थे, इससे स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है
2- आधी रात को PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट

IAF ने गुरुवार रात पंजाब में पाकिस्तान सीमा के समीप अभ्यास किया

इस अभ्यास में बड़े पैमाने पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया
पंजाब में पाकिस्तान सीमा के पास भारतीय वायु सेना का यह अभ्यास चल रहा था

इस दौरान आसपास के इलाकों में भारी विस्फोट की आवाजें सुनी गईं

इससे अमृतसर शहर में लोगों में तमाम तरह की आशंकाएं जाहिर की जाने लगीं
अमृतसर में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात दो तेज आवाजों से लोग डर गए

कुछ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर तेज आवाज की घटना का जिक्र किया

3- मुंबई के CST फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 की मौत
हादसे में 3 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है

BMC-रेलवे अधिकारियों पर केस दर्ज, तोड़ा गया पुल

मुंबई CST फुटओवर ब्रिज हादसे में अभी भी 30 से अधिक लोग घायल हैं
हादसे के बाद सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान हो गया है

6 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजे देगी प्रदेश सरकार

बीएमसी और रेलवे के बीच पुल की देखरेख को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर
कसाब पुल के नाम से मशहूर है मुंबई का CST फुटओवर ब्रिज

4- मुंबई हादसे पर बीजेपी प्रवक्ता का शर्मनाक बयान

महाराष्ट्र की बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा ने कहा- फुटओवर ब्रिज ‘भगवान’ ने गिराया
एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान संजू वर्मा ने घटना को प्राकृतिक आपदा बताया

लोगों को मालूम था कि फुटओवर ब्रिज पर काम चल रहा है

इसके बावजूद लोग ब्रिज पर गए और यह हादसा हो गया
एल्फिंस्टन ब्रिज की भी घटना एक ऐसा ही उदाहरण है- संजू वर्मा

उस वक्त भी एल्फिंस्टन पर लोगों को जाने से मना किया गया था- संजू वर्मा

लेकिन लोग नहीं माने और हादसे में कई लोगों की मौत हो गई- संजू वर्मा
5- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी वेब सीरीज में दिखेंगे

मैच फिक्सिंग पर पहली बार बात करेंगे महेंद्र सिंह धोनी

2013 में IPL में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सीएसके पर लगा था बैन
चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए आईपीएल के टूर्नामेंट से बैन कर दिया था

सीएसके के मैनेजमेंट का स्पॉट फिक्सिंग में नाम आया था

इसमें सीएसके के कप्तान एम एस धोनी का नाम भी उछला था
लेकिन शानदार वापसी करते हुए पिछले साल सीएसके ने आईपीएल टूर्नामेंट जीता

धोनी ने इस मामले में हमेशा चुप्पी बनाए रखी और कुछ नहीं बोला

Home / Miscellenous India / NEWS OF THE HOUR: न्यूजीलैंड में फायरिंग से लेकर PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट तक 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो