scriptबाहुबली विधायक की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा | MLA Anant Singh sent to two day Police remand in patna | Patrika News
विविध भारत

बाहुबली विधायक की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

मोकामा से निर्दलीय विधायक Anant Singh की बढ़ी मुसीबत
कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमाडं पर भेजा
घर से बरामद हुई थी एके-47 और हैंड ग्रेनेड

नई दिल्लीAug 29, 2019 / 04:42 pm

धीरज शर्मा

_1566730742.jpg
नई दिल्ली। बिहार के बाहुबली नेताओं में शुमार और मोकामा से विधायक अनंत सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए बाहुबली विधायक अनंत सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। इससे पहले पटना पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
आपको बता दें कि अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई थी। बाढ़ व्यवहार न्यायल के जज कुमार माधवेंद्र ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1167011972128182278?ref_src=twsrc%5Etfw
बिहार के बाहुबली विधायक पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पहले इनके घर से मिले एके-47 और हैंड ग्रेनेड ने सनसनी मचा दी।

इसके बाद जब पुलिस इस बाहुबली को गिरफ्तार करने पहुंची तो चकमा देकर घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गए।
यही नहीं इसके बाद इस बाहुबली विधायक ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया।

इस वीडियो के जरिये विधायक ने साफ किया कि वो सीधे कोर्ट में सरेंडर करेंगे ना कि पुलिस के सामने।
लंबे घटनाक्रम के बाद आखिरकार MLA ने सरेंडर किया।

आपको बता दें कि अनंत सिंह पर यूएपीए एक्ट की धारा-13, विस्फोटक अधिनियम और आईपीसी की धारा 414, 120 बी के तहत बाढ़ थाने में केस दर्ज किया गया।
अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे।

इसके बाद बाहुबली विधायक फरार हो गए। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

Home / Miscellenous India / बाहुबली विधायक की बढ़ी मुश्किल, कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो