scriptगर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा अभियान, अनुप्रिया पटेल ने की चार हजार महिलाओं की गोद भराई | Anupriya Patel did 4000 women with baby showers | Patrika News

गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा अभियान, अनुप्रिया पटेल ने की चार हजार महिलाओं की गोद भराई

locationमिर्जापुरPublished: Jan 29, 2019 02:36:10 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

बीएलजी मैदान पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

Anupriya patel

Anupriya patel

मिर्ज़ापुर. शहर के बीएलजे मैदान में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत गर्भवती माताओं के लिए गोदभराई व लाडली दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1500 गर्भवती महिलाएं व लगभग 2500 किशोरी बालिकाएं मौजूद रहीं। चार हजार की संख्या में मौजूद इन महिलाओं को कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए कार्यक्रम स्थल को पांच जोन व कई सेक्टरों में विभाजित कर महिला अधिकरियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि रहीं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम सम्पन्न कराने के साथ ही किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य किट व पोषाहार, आयरन की गोली आदि का वितरण किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा एक-एक महिलाओं के पास जाकर स्वयं गोदभराई कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही है। जिसमें बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग के द्वारा संचालित पोषण अभियान के तहत गोद भराई व लाडली दिवस का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिलाओं के गर्भ में बच्चा आने से लेकर उनके पैदा होने के बाद तक बच्चा व मां को स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उनकी देखभाल करायी जाती है जिसमें उनका वजन लेना, ब्लड की जॉंच व विभिन्न प्रकार की जॉंच करायी जाती है तथा स्वस्थ्य रहने के लिए गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली, विभिन्न प्रकार के पोषाहार, स्वास्थ्य किट दिया जाता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज सर्वे के अनुसार लगभग 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें व बेटियां का वजन कम होने से बीमारी का शिकार हो जाती है। केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक योजनायें लागू की हैं। जिनमें प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना जिनमें उनकी गर्भावस्था को सुरक्षित करने व स्वस्थ्य रहने, मिशन इंद्रधनुश के तहत टीकाकरण, स्टैण्ड अप योजना, एसएजी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बैटी बचाओं-बेटी पढाओं योजनाओं की जानकारी महिलायें रखें ताकि वे उसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये द्वारा जिलाधिकारी, अनुराग पटेल, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, उप निदेशक खादी ग्रामोद्योग श्री त्यागी, सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो