scriptन्याय के देवता हैं शनि, ये है पूजा करने का सही तरीका | perfect method to worship Saturn | Patrika News
मंडला

न्याय के देवता हैं शनि, ये है पूजा करने का सही तरीका

शनिदेव की मिलती है असीम कृपा

मंडलाJun 10, 2019 / 01:28 pm

amaresh singh

perfect method to worship Saturn

न्याय के देवता हैं शनि, ये है पूजा करने का सही तरीका

मंडला। शनि देवता को न्याय का देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि वह सभी के कर्मों का फल देते हैं. कोई भी बुरा काम उनसे छिपा नहीं, शनिदेव हर एक बुरे काम का फल मनुष्य को ज़रूर देते हैं. जो गलती जानकर की गई उसके लिए भी और जो अंजाने में हुई, दोनों ही गलतियों पर शनिदेव अपनी नजर रखते हैं. इसीलिए उनकी पूजा का बहुत महत्व है.
यह भी पढ़ें
पिता तीन माह से पुत्री के साथ कर रहा था ज्यादती, पुत्री की शिकायत के बाद गिरफ्तार

ग्रहों की दशा भी सुधरती है

हर शनिवार शनि देवता कि पूजा की जाती है. मान्यता है कि अगर पूजा सही तरीके से की जाए तो इससे शनिदेव की असीम कृपा मिलती है और ग्रहों की दशा भी सुधरती है. यहां जानिए कि हर शनिवार शनिदेव की पूजा कैसे की जाती है. पं आनंद शास्त्री से जानें पूजा का तरीका।
यह भी पढ़ें
जब शनि अशुभ फल देने लगे तो करें ये उपाय

सरसों के तेल का दीयां जलाएं

हर शनिवार मंदिर में सरसों के तेल का दीया जलाएं. ध्यान रखें कि यह दीया उनकी मूर्ति के आगे नहीं बल्कि मंदिर में रखी उनकी शिला के सामने जलाएं और रखें. अगर आस-पास शनि मंदिर ना हो तो पीपल के पेड़ के आगे तेल का दीया जलाएं. अगर वो भी ना हो तो सरसों का तेल गरीब को दान करें.
यह भी पढ़ें
इन राशि वालों को किसी अपने व्यक्ति से विवाद की आशंका, स्वास्थ्य खराब हो सकता है

शनि चालीसा का जाप करे

शनिदेव को तेल के साथ ही तिल, काली उदड़ या कोई काली वस्तु भी भेंट करें. भेंट के बाद शनि मंत्र या फिर शनि चालीसा का जाप करे. शनि पूजा के बाद हनुमान जी की पूजा करें. उनकी मूर्ति पर सिन्दूर लगाएं और केला अर्पित करें. शनिदेव की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करें ऊ प्रां प्रीं प्रौं स शनैश्चराय नम:

Home / Mandla / न्याय के देवता हैं शनि, ये है पूजा करने का सही तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो