scriptअमृतं जलम अभियान: तालाब सफाई के लिए बड़ी संख्या में एकजुट हुए शहरवासी | Patrika Amritam Jalam Campaign in Mahasamund Chhattisgarh | Patrika News
महासमुंद

अमृतं जलम अभियान: तालाब सफाई के लिए बड़ी संख्या में एकजुट हुए शहरवासी

पत्रिका अमृतं जलम अभियान (Patrika Amritam Jalam Campaign) के तहत आज गुड़रूपारा तालाब में चलाया गया। तालाब के पचरी की सफाई की गई।

महासमुंदJun 23, 2019 / 03:37 pm

Bhawna Chaudhary

amritam jalam

Amritm jalam campaign in bhilwara

महासमुंद. पत्रिका अमृतं जलम अभियान (Patrika Amritam Jalam Campaign) के तहत आज गुड़रूपारा तालाब में चलाया गया। तालाब के पचरी की सफाई की गई। इस अभियान में मुक्तिधाम सेवा समिति, संस्कृति मंच के अलावा शहर के लोग उपस्थित थे।

पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत अमृतं जलम अभियान चलाया जा रहा है। तालाब की सफाई में वार्डवासियों सहित समाजसेवी, महिला समिति और बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं श्रमदान कर रहे हैं। जल संरक्षण के लिए पत्रिका की मुहिम रंग ला रही है। गुड़रूपारा तालाब का गहरीकरण कार्य भी चल रहा है। इससे वार्डवासियों में भी हर्ष है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

Home / Mahasamund / अमृतं जलम अभियान: तालाब सफाई के लिए बड़ी संख्या में एकजुट हुए शहरवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो