scriptसरकार ने किया पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, बुजुर्गो को होगा अब ये फायदा | Government started new pension scheme | Patrika News
महासमुंद

सरकार ने किया पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, बुजुर्गो को होगा अब ये फायदा

पेंशन योजना की गाइड लाइन में केंद्र शासन द्वारा बदलाव किया गया है अब नई सूचि से होगा जरुरतमंदो को लाभ

महासमुंदApr 27, 2018 / 03:12 pm

Deepak Sahu

pension


महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पेंशन योजना की गाइड लाइन में केंद्र शासन द्वारा बदलाव किया गया है। पेंशन योजना में सन् 2002-03 की गरीबी रेखा सर्वे सूची की बाध्यता खत्म कर दी है। इससे पेंशन से वंचित हजारों लोगों में नई उम्मीद जागी है। अब नई सूची तैयार होगी और जरूरतमंदों को पेंशन का लाभ मिलेगा।

समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना संचालित है। वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना केंद्र सरकार की योजना है। केंद्र सरकार ने पेंशन योजना में गरीबी रेखा सूची में नाम होना अनिवार्य कर दिया था।

इसके चलते जरूरतमंद इससे लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे। बुजुर्गों को भी पेंशन के लिए जीवन के अंतिम पड़ाव में शासकीय कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ रहा था। इस योजना का लाभ 60 या उससे अधिक उम्र वाले एवं अन्य योजना में जिनका नाम गरीबी रेखा की सर्वे सूची में अंकित हो उसे मिलता है।

Home / Mahasamund / सरकार ने किया पेंशन योजना में बड़ा बदलाव, बुजुर्गो को होगा अब ये फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो