scriptराज्यपाल ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की | Governor ram naik tribute Veer Savarkar | Patrika News
लखनऊ

राज्यपाल ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

हे मातृभुमि तुजला मन वाहियेले’ हमें आज भी प्रेरणा देती है।

लखनऊMay 28, 2019 / 08:41 pm

Hariom Dwivedi

 tribute Veer Savarkar

राज्यपाल ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

Ritesh Singh

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि वीर सावरकर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक विख्यात लेखक, समाज सुधारक, इतिहासकार, साहित्यकार, संवेदनशील कवि और सबसे बढ़कर एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्हे अंग्रेजों ने दो बार आजीवन करावास की सजा दी थी। उनकी कविता ‘हे मातृभुमि तुजला मन वाहियेले’ हमें आज भी प्रेरणा देती है।
वीर सावरकर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने यह साबित किया कि 1857 का समर ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ था जिसे अंग्रेजों ने बगावत का नाम दिया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने देश लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था।
इसे भी पढ़े:आम चुनाव 2014 के मुकाबले 2019 में अधिक विजयी हुये करोडपति व आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी

राम नाईक ने कहा कि हमें वीर सावरकर के आदर्शों से सीख लेकर देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये।

Home / Lucknow / राज्यपाल ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो