scriptमोबाइल रेडिएशन से बचने के लिए छात्रों ने बनाया ‘स्पर्म सेविंग अंडरवियर’ | german students develop sperm saving underwear will combat electromagnetic radiations | Patrika News
टेक्नोलॉजी

मोबाइल रेडिएशन से बचने के लिए छात्रों ने बनाया ‘स्पर्म सेविंग अंडरवियर’

यह साबित हो चुका है कि मोबाइल के इलैक्ट्रोमेग्नेटिक रेडिएशन स्वास्थय पर बुरा असर डालते है।

Mar 07, 2016 / 12:22 pm


मोबाइल फोन से निकलने वाले इलैक्ट्रोमेग्नेटिक रेडिएशन स्वास्थय पर बुरा असर डालते हैं। इसका कम इस्तेमाल करना ही इस दुष्प्रभाव से बचने का एक उपाय है।

लेकिन अब जर्मनी के चार रिसर्च छात्रों ने शाॅर्ट जैसा दिखने वाला अंडरवियर बनाया है जो मोबाइल रेडिएशन से बचाता है। रिसर्च छात्रों ने इस बात का दावा किया है कि इसे पहनने वाले व्यक्ति के स्पर्म यानि शुक्राणु सुरक्षित रहते हैं। उन्हें कोर्इ नुकसान नहीं पहुंचता।

यह भी पढ़ें खुशखबर! सस्ते फोन की कीमत में जबरदस्त कंप्यूटर, साथ में इंटरनेट फ्री

यह भी पढ़ें खूनी फाइट वाला वीडियो जिसमें फूटा था “द ग्रेट खली” का सिर


छात्रों ने बताया कि यह अंडरवियर सिल्वर वायर की मदद से बनाया गया है। यह पहनने में बेहद आरामदायक आैर नर्म है।

german sperm saving underwear


ये चार छात्र हैं पीयर बाॅय मेथिसन, डेनियल हर्टर, निक पेपर आैर बर्नो डेलियस। चारों जर्मनी के म्यूनिक बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट हैं आैर रिसर्च स्काॅलर हैं। चारों अपनी पेंट के नीचे इस शाॅर्ट को अंडरवियर की भांति पहनते हैं।



Home / Technology / मोबाइल रेडिएशन से बचने के लिए छात्रों ने बनाया ‘स्पर्म सेविंग अंडरवियर’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो