scriptहिंदी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम | Many programs on Hindi Day | Patrika News
कोंडागांव

हिंदी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता कराकर बांटे पुरस्कार

कोंडागांवSep 15, 2018 / 04:41 pm

Badal Dewangan

हिंदी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

हिंदी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

बोरगांव/दहिकोंगा . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में शुक्रवार को हिंदी दिवस मनाया गया। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुए प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें निबंध लेखन में रोशन कुमार कक्षा दसवीं प्रथम स्थान, चित्रकला मे ईश्वर कक्षा नवमी, नारा लेखन में मनोज कुमार बघेल कक्षा दसवीं प्रथम, नाटक में लखीराम एवं साथी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

साहब प्रशासन की नहीं सुन रहा इस विकलांग की बात,खबर छाप दो क्या पता इसके बाद उनके कान में जूं रेंग जाए

हिंदी दिवस के उपलक्ष में सर्वश्रेष्ठ भाषण में प्रथम सौम्या सृष्टि दुबे
साथ ही हिंदी दिवस के उपलक्ष में सर्वश्रेष्ठ भाषण में प्रथम सौम्या सृष्टि दुबे कक्षा बारहवीं को पुरस्कार प्रदान किया गया । पुरस्कार वितरण प्राचार्य टीपी जोशी के हाथों किया गया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक दशरथ लाल ध्रुव, योगेशवर सिन्हा, कमलेश्वर सेठिया, देशवती कश्यप, रश्मि गिरी गोस्वामी, शशि मंडावी, सपना रंगारी, ज्योति देवांगन, कुमारी रितु वर्मा, किरण वर्मा, गीता नेताम, सरिता झाडे एवं संस्था के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस
शुक्रवार को गरिमा पब्लिक स्कूल बहीगांव में हिंदी दिवस बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया । हिंदी भाषा के सम्मान एवं प्रोत्साहन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों जैसे गीत, कविता, लेख, भाषण एवं वाद-विवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र के 6 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

शिक्षा का आधुनिकीकरण विषय पर छात्र-छात्राओं में हुए डिबेट
शिक्षा का आधुनिकीकरण विषय पर छात्र-छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष पर अपने अपने वक्तव्य से सब का मन मोह लिया । वर्तमान भारत मे हिंदी की दशा के विषय पर लेखन के आयोजन में छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफ ल बनाया । साथ ही हिंदी भाषा में सुमधुर गीत एवं कविता ने दर्शक दीर्घा को सम्मोहित करने में कोई कसर नही छोड़ी।

Home / Kondagaon / हिंदी दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो