scriptशाह का मिशन बंगाल फतह इसी महीने शुरू | Amit Shah's mission Bengal starts in end of January | Patrika News

शाह का मिशन बंगाल फतह इसी महीने शुरू

locationकोलकाताPublished: Jan 16, 2019 09:35:19 pm

Submitted by:

Manoj Singh

जनवरी में करेंगे 5 जनसभाएं, 8 फरवरी को पीएम की ब्रिगेड रैली का प्रस्ताव, आएंगे जेटली और योगी भी
 

kolkata BJP

शाह का मिशन बंगाल फतह इसी महीने शुरू

सुप्रीम कोर्ट की ओर से लोकतंत्र बताओ यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद सामने लोकसभा चुनाव आते देख
प्रदेश भाजपा ने अपनी योजना बदल कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मिशन बंगाल फतह 2019 जनवरी में ही शुरू करने का एलान कर दिया। इस क्रम में पार्टी ने राज्य में केन्द्रीय नेताओं की सभाओं का सिलसिला शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरूआत जनवरी के अंत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभाओं से होगी। अन्य केन्द्रीय नेताओं की जनसभाओं के साथ ही प्रदेश भाजपा फरवरी में कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली करने की भी योजना बना रही है।
कोलकाता

सुप्रीम कोर्ट की ओर से लोकतंत्र बताओ यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद सामने लोकसभा चुनाव आते देख
प्रदेश भाजपा ने अपनी योजना बदल कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मिशन बंगाल फतह 2019 जनवरी में ही शुरू करने का एलान कर दिया। इस क्रम में पार्टी ने राज्य में केन्द्रीय नेताओं की सभाओं का सिलसिला शुरू करने का फैसला किया है। इसकी शुरूआत जनवरी के अंत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभाओं से होगी। अन्य केन्द्रीय नेताओं की जनसभाओं के साथ ही प्रदेश भाजपा फरवरी में कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली करने की भी योजना बना रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को बताया कि आगामी 20 से 22 जनवरी तक अमित शाह बंगाल में पांच जगहों पर पांच जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली जनसभा 20 जनवरी को मालदह में होगी। इसके बाद 21 जनवरी को सिउड़ी और झाडग़्राम में और 22 जनवरी को दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर और नदिया जिले के कृष्णानगर में जनसभाएं करेंगे। प्रदेश भाजपा ने अपने केन्द्रीय नेतृत्व को फरवरी के प्रारंभ में नरेन्द्र मोदी की ब्रिगेड रैली करने प्रस्ताव भेजा है। दिलीप घोष ने कहा कि प्रदेश भाजपा आठ फरवरी को ब्रिगेड में प्रधानमंत्री की रैली कराना चाहती है। हम लोगों ने अपने केन्द्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से हरी झण्डी मिलने के बाद उसकी भी तैयारी शुरू कर दिया जाएगी। बिग्रेड रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके तहत पार्टी के किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) मोर्चा की ओर से राज्य भर में जगह-जगह जनसभा और साईकल रैलियां की जाएंगी। दिलीप घोष ने बताया कि इसके अलावा केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी और पार्टी के अन्य नेताओं को भी बंगाल में जनसभाएं करने के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले प्रदेश भाजपा ने इस दिन अपने प्रदेश मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अलावा पार्टी के सह पश्चिम बंगाल प्रभारी और भाजपा राष्ट्रीय सचिव अरविन्द मेनन, राहुल सिन्हा और मुकुल राय सहित अन्य नेता उपस्थित थे। दिलीप घोष ने कहा कि नौ फरवरी से परीक्षा शुरू हो जाएंगी। लाउड स्पीकर बजा कर जनसभा नहीं की जा सकती। इसलिए पार्टी इससे पहले प्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली करना चाहती है।
तारीख – शाह की सभाएं स्थान
20 जनवरी – मालदह
21 जनवरी – सिउड़ी व झाडग़्राम

22 जनवरी – जयनगर व कृष्णनगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो