scriptमजदूरों से भरी पिकअप पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल | Wounded laborers injured | Patrika News
कटनी

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल

दस मजदूरों को जिला अस्पताल किया रैफर, वाहन चालक फरार, उमरियापान थाना क्षेत्र के भसेड़ा गांव की घटना

कटनीFeb 13, 2019 / 10:26 pm

dharmendra pandey

Wounded laborers injured

Wounded laborers injured

कटनी. मजदूरों को लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन भसेड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन खेत में जा गिरा। दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए उमरियापान अस्पताल में लाया गया। यहां पर भर्ती कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। घटना बुधवार सुबह 10 बजे की है। वाहन को जब्त कर पुलिस ने उमरियापान थाना परिसर में खड़ा कराया है। प्रकरण दर्जकर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुदवारी निवासी राजकुमार उर्फ अजय ठाकुर पिकअप क्रमांक एमपी-21जी 1874 झुनकी गांव के ढाई दर्जन मजदूरों को बैठाकर मजदूरी के लिए पड़रिया लेकर जा रहा था। भसेड़ा गांव में प्यारे सिंह के खेत के समीप वाहन चालक राजकुमार ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पलटा दिया। पिकअप में मजदूर बैठे नीचे दब गए। गंभीर चोंटे आई हैं। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने वाहन में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे की जानकारी डायल 100 पुलिस को दी। सूचना की जानकारी मिलने पर पहुंची डायल 100 पुलिस मजदूरों को लेकर उमरियापान अस्पताल पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद मजदूरों 10 मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रैफर किया।

ये हुए घायल:
हादसे में ऊषा कोल (35), जहान सिंह (40), सुशीला बाई कोल (35), जलसा बाई कोल (30), रामवती कोल (30), शान्ति बाई कोल (17), विजय कोल( 14), सपना कोल (25), द्रोपदी कोल(22), राहुल कोल(17), गोरे लाल कोल (50), अरुण सिंह गौंड, रिंकी कोल (24), संदीप कोल (21), उमेश कोल (19), सोहन कोल (20), अरुण कोल (16), सीता बाई कोल (25), संतोष कोल (30), शांति बाई कोल (17), विजय कोल (13), अनसुइया बाई कोल (35), आरती कोल (14), सुमता कोल (18), शीला बाई कोल (35), राहुल कोल (17), सोहन कोल (20) हिम्मत सिंह गौंड (35) घायल हो गए हैं।

इनका कहना है:
वाहन चालक की लापरवाही से मजदूरों से भरा पिकअप पलटा है। सूचना मिलते ही घटनास्थल से सभी मजदूरों को उमरियापान अस्पताल में भर्ती कराया है। वाहन चालक फरार हो गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश की जा रही हैं।
गोविंद सुरैया, थाना प्रभारी उमरियापान।
……………………….

Home / Katni / मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो