scriptकालागुडा में दिखे बाघ के पगमार्क | Tiger's pugmarks seen in Kalaguda | Patrika News
करौली

कालागुडा में दिखे बाघ के पगमार्क

गोठरा. बाघ टी १०४ के पगमार्क सोमवार सुबह कालागुडा गांव में मिले।पगमार्क देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। जो लोग खेतों की ओर से जा रहे थे वे घरों की ओर भाग गए।

करौलीSep 17, 2019 / 12:46 pm

Surendra

कालागुडा में दिखे बाघ के पगमार्क

कालागुडा में दिखे बाघ के पगमार्क

गोठरा. बाघ टी १०४ के पगमार्क सोमवार सुबह कालागुडा गांव में मिले।पगमार्क देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। जो लोग खेतों की ओर से जा रहे थे वे घरों की ओर भाग गए। कालागुडा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात को गांव के आसपास बाघ का मूवमेंट था।
सोमवार सुबह बाघ पहाड़ी पर चढ़ गया। सूचना पर वन विभाग के कार्मिकों ने बाघ की लोकेशन के आधार पर ट्रेकिंग की। वनकर्मियों ने बाघ १०४ का मूवमेंट होना बताया है। ग्रामीणों ने बताया कि ११ बजे बाघ कालागुडा गांव की पहाड़ी से निकलकर गोरेहार गांव की पहाड़ी की ओर चला गया। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले सिमिर के बाग गांव में युवक पिन्टू माली का बाघ ने किया था। जिसके बाद सिमिर गांव के जगंलों में बाघ का मूवमेंट होने से ग्रामीण भयभीत है।डर के मारे लोगों का जंगल और खेतों की ओर आवागमन भी मुश्किल हो गया है।

Home / Karauli / कालागुडा में दिखे बाघ के पगमार्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो