scriptभोगल ने कहा जगी इंसाफ की उम्मीद, सिखों के कातिल अब जाएंगे जेल | related to anti sikh riots of 1984 | Patrika News
कानपुर

भोगल ने कहा जगी इंसाफ की उम्मीद, सिखों के कातिल अब जाएंगे जेल

अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भोगल ने लाजपत नगर स्थित हवेली रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान एसआईटी के गठन पर जाहिर की खुशी, दंगा पीड़ित परिवारों को मिलेगा इंसाफ।

कानपुरFeb 11, 2019 / 01:29 am

Vinod Nigam

related to anti sikh riots of 1984

भोगल ने कहा जगी इंसाफ की उम्मीद, सिखों के कातिल अब जाएंगे जेल

कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में पूरा देश दंगे का आग में झुलस गया। सैकड़ों सिखों को दंगाईयों ने मौत की नींद सुला दिया। तब से कई सरकारें आई और गई, लेकिन इंसाफ नहीं मिला। कोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी मानते हुए सजा दी, लेकिन वो काफी नहीं है। अब भी कांग्रेस के अंदर ऐसे कई नेता हैं जो सीधे तौर पर सिखों के कत्लेआम से जुड़े हैं, जिनके खिलाफ हम मजबूती के साथ न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे हैं। दंगे के दौरान कानपुर में भी 127 से ज्यादा सिखों का मारा गया। कोर्ट के आदेश पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन कर दंगा पीड़ितों के जख्मों में मलहम लगाने का कार्य किया है। जांच के बाद दोषी सलाखों के पीछे होंगे। ये बात अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भोगल ने लाजपत नगर स्थित हवेली रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

छह माह के अंदर देंनी है रिपोर्ट
कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में उन लोगों की जनहित याचिका पर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। अब जरूरत है सिख समाज को एकजुट होकर चलने की। गवाहों और रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पीड़ितों को खोजकर टीम से मिलवाने की। तभी दंगा पीड़ितों को उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी। भोगल ने बताया कि एसआईटी में जिन चार लोगों को शामिल किया गया है, उनमें सेएक सेवानिवृत्त डीजीपी, एक सेवानिवृत्त जज, एक पुलिस अधीक्षक और एक निदेशक अभियोजन हैं। जांच के लिए छह माह का समय दिया गया है।

127 लोगों की गई थी हत्या
श्रीगुरु सिंह सभा लाटूश रोड के प्रधान हरविंदर सिंह लार्ड ने बताया कि शहर के 15 थाना क्षेत्रों में अधिक घटनाएं हुई थी। इसमें सर्वाधिक नौबस्ता में हुई थी। इसके अलावा सबसे कम नजीराबाद में। लार्ड ने बताया, दंगे से जुड़ी शहर की कुल 503 फाइलें है। इनमें से 250 फाइलों की जांच-पड़ताल हो चुकी है। शहर में 127 लोग मारे गए थे। वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने 5-5 लाख रुपये देने की बात कही थी जो नहीं दिए। मनमोहन सिंह सरकार ने 715 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था, उसमें से भी कुछ नहीं मिला है। लार्ड ने कहा एसआईटी के गठन के बाद अब इन सभी 15 थानों में जाकर दोबारा फाइलें खुलवानी हैं।

इंसाफ के लिए जारी है लड़ाई
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद फैले सिख विरोधी दंगों में लगभग पांच हजार निर्दोष सिखों की हत्या की बात कही जाती है। इस घटना के लगभग 35 साल बीत जाने के बाद सिखों को न्याय मिला है। हालांकि कोर्ट ने सज्जन कुमार को दोषी मानते हुए सजा सुनाई हैं, जबकि सिख समाज के लोग कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर के अल्य अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सिखों का कहना है कि एक नवंबर को कानपुर में सिखों का कत्लेआम किया गया था। लेकिन इस मामले में बहुत दिनों तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बाद में जब एफआईआर दर्ज की गई तो स्टेटस रिपोर्ट में कोई पुख्ता सबूत न होने की बात कहकर केस खत्म कर दिया गया। सिखों का कहना है कि यह शर्मनाक है कि 127 लोगों की हत्या हो गई और पुलिस को कोई सबूत नहीं मिलता।

Home / Kanpur / भोगल ने कहा जगी इंसाफ की उम्मीद, सिखों के कातिल अब जाएंगे जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो