scriptराजस्थान का रण : मुस्लिम समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी | Election 2018: Political Participation voice by Muslim community | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान का रण : मुस्लिम समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी

जोधपुर में जोधाणा मुस्लिम जागरुक मंच की ओर से टाउन हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय मुस्लिम पंचायत में समाज ने राजनीतिक दलों से चुनावों के दौरान अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की पुरजोर मांग की।
 

जोधपुरSep 24, 2018 / 02:49 am

M I Zahir

राजस्थान का रण : मुस्लिम समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी in jodhour

राजस्थान का रण : मुस्लिम समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी in jodhour

जोधपुर . जोधाणा मुस्लिम जागरुक मंच की ओर से रविवार को टाउन हॉल में राज्य स्तरीय मुस्लिम पंचायत में समाज ने राजनीतिक दलों से चुनावों के दौरान अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवाज बुलंद की। यह पंचायत राजनीतिक, शैक्षणिक और समाजिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें अपार जनसमूह पहुंचा।
मुस्लिम पंचायत में मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. हफीजुर्रहमान ने कहा कि मुस्लिम समाज का घटता प्रतिनिधिव देश व समाज के विकास लिए ठीक नहीं है। इस फिक्र को लेकर समाज को जागरूक कर सरकार में हिस्सेदारी तय करने के लिए सघ्ंार्ष करना चाहिए।
जोधाणा मुस्लिम जागरूक मंच के संस्थापक अध्यक्ष साजिद खान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ अपने परिवार और अपने दोस्तों को राजनीतिक समझ व वोट की अहमियत समझानी होगी, ताकि हमारा सही वोट देश के लिऐ एक सही बेहतर नेतृत्व में भागीदार बन सके। निसार खान ने युवाआें से सामाजिक कुरीतियों से दूर रह कर राजनीतिक ताकत पहचानने का आह्वान किया। समाजसेवी इकबाल अली रंगरेज ने शिक्षा पर विचार रखे। इनके अलावा सलीम खान, नईम सिलावट सदाकतउल्लाह खान, फिरोज खान एडवाकेट, प्रोफेसर अय्यूब खान, शहर काजी वाहिद अली, यूनुस चौबदार व नसीम अली आदि ने उदगार प्रकट किए। इस मौके पर मांग पत्र जारी किया गया। जोधाणा मुस्लिम जागरूक मंच के संरक्षक मंजूर अली ने आभार प्रकट किया। अंत में हजरत मोईनुदीन अशरफी ने दुआ की।
दिया समर्थन, दिखाई शक्ति
राजनीतिक सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर प्रयास जारी रखने के लिए ईद मीलादुन्नबी जलसा समिति, फैजाने गौसो- रजा कमेटी, मुफ्ती अशफाक हुसैन युवा समिति देतावड़ा, मुस्लिम युवा शक्ति विकास समिति आेसियां, भारतीय युवा विकास समिति, फॉर एेवर हेैल्प संस्था, कौम कांठेवाले लोहारान युवा वेलफेयर सोसाइटी, तैबा कमेटी, कौम मेड़ती सिलावटान, राजस्थान मुस्लिम परिषद, मेहरुन्निसा वेलफेयर सोसाइटी, मोहम्मद अली रोड़ युवा विकास समिति, युवा स्टार क्लब, कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति, कौम नागौरी तेलियान युवा सेवा समिति, मुस्लिम जमाअत नागौरी तेलियान, मौला-ए-कायनात कमेटी, जमीयत उर राईन वेलफेयर सोसाइटी, वक्फ कमेटी इश्क अली दरगाह, युवा विकास समिति, खिदमते-खल्क फाण्डेशन, शेरे-अली मुस्लिम संगठन, फैजाने नूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट पीपाड़, मुस्लिम सेवा संस्था व तमाम अवाम ने प्रोग्राम को समर्थन दिया।

Home / Jodhpur / राजस्थान का रण : मुस्लिम समाज ने मांगी राजनीतिक भागीदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो