scriptगाड़ियों की टाइमिंग मेंटेन करने को रेलवे का ये विशेष अभियान, उठाए जाएंगे ये कदम | railways planning for trains right timing | Patrika News
झांसी

गाड़ियों की टाइमिंग मेंटेन करने को रेलवे का ये विशेष अभियान, उठाए जाएंगे ये कदम

गाड़ियों की टाइमिंग मेंटेन करने को रेलवे का ये विशेष अभियान, उठाए जाएंगे ये कदम

झांसीMay 03, 2018 / 10:52 pm

BK Gupta

railways planning for trains right timing

गाड़ियों की टाइमिंग मेंटेन करने को रेलवे का ये विशेष अभियान, उठाए जाएंगे ये कदम

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे ने गाड़ियों की टाइमिंग मेंटेन करने तथा संरक्षा की दृष्टि से 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत कुछ विशेष कदम उठाए जाएंगे। इसमें जानवरों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए किनारे ट्रैंच खुदवाने तथा आंधी के दौरान उखड़कर ट्रैक पर गिरने की संभावना वाले पेड़ों की छंटाई करवाने के निर्देश दिए गए। यह निर्णय उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज इलाहाबाद के विन्ध्य सभागार में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एम.सी. चौहान की अध्यक्षता में साप्‍ताहिक समयपालनता/संरक्षा बैठक में लिए गए।
अभियान शुरू करने की घोषणा
इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं तीनो मण्डलों इलाहाबाद, आगरा एवं झांसी के मण्डल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में महाप्रबन्‍धक उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने घोषणा की कि आज से ही उत्तर मध्य रेलवे में मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र में समयपालनता के साथ परिचालन पर विशेष ध्यान के लिये 15 दिन का एक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है । उन्होंने उच्च अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से हर घण्टे गाड़ियों की समयपालनता मानीटर करने के निर्देश दिये| महाप्रबंधक ने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने अपने सतत् प्रयासों से समय पालनता में 13.1 % का सुधार दर्ज किया है। अब इसे और बेहतर करने के लिए बहुआयामी प्रयासों की आवश्‍यकता जताई और साथ ही परिचालनिक मॉनिटरिंग एसेट फेलियरों को कम करने एवं समय पालनता को प्रभावित करने वाले बाहरी कारणों जैसे- अवांछित अलार्म चैन पुलिंग एवं कैटल रनओवर की घटनाओं में कमी लाने की बात कही। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कैटल रनओवर की सम्‍भावना वाले खण्‍डों को चिन्हित कर, जब तक दीवालों एवं फेंसिंग के निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक ट्रैक के किनारे गहरे ट्रेंच बनाये जायें, जिससे कि आवारा पशु रेलवे ट्रैक पर न आ सकें|
सितंबर तक खत्म होंगे मानव रहित फाटक
संरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुये महाप्रबंधक ने कहा कि सभी मानव रहित समपारों को सितम्बर 2018 तक समाप्त करने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं और हमें अपनी समय सीमाओं के अनुरूप काम को पूरा करने के लिये सभी आवश्यक कदम सुनिश्चित करने होंगे| उन्होंने मानवयुक्त लेवल क्रासिंगों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं मानव रहित लेवल क्रासिंगों पर गेट मित्रों के लिये आवश्यक आश्रय बनाने के निर्देश भी दिये| महाप्रबंधक ने स्टाफ की एलर्टनेस चेक करने के लिये औचक निरीक्षण विशेष तौर पर रात्रि कालीन निरीक्षणों को महत्वपूर्ण बताया| इसके अतिरिक्त उन्होंने रेलवे ट्रैक के किनारे के ऐसे पेड़ों की छटाई के निर्देश भी दिये, जो आंधी के दौरान रेलवे ट्रैक पर आ सकते हों या रेल परिचालन को प्रभावित कर सकते हों|
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो