scriptराजस्थान में यहां 3 दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात, मकान ढहा, चारों ओर दिख रहा पानी ही पानी | House Collapsed after Heavy Rain Continued in Jhalawar, Rajasthan | Patrika News
झालावाड़

राजस्थान में यहां 3 दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात, मकान ढहा, चारों ओर दिख रहा पानी ही पानी

Heavy Rain in Rajasthan : जिले में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश ( Rain ) की झड़ी लगी रही। शनिवार को सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात ( Rain in Rajasthan ) जारी रही…

झालावाड़Jul 06, 2019 / 10:04 pm

dinesh

rain
झालावाड़। जिले में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) की झड़ी लगी रही। शनिवार को सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात ( Rain in Rajasthan ) जारी रही। सुबह करीब 11.30 बजे से बारिश की झड़ी लगी रही जो शाम 5 बजे तक जारी रही। जिले में सबसे ज्यादा बरसात असनावर में 90 मिमी दर्ज की गई। वहीं झालावाड़ शहर में करीब तीन इंच बरसात हुई।
पुलिया पर 2 फीट तक पानी
झालावाड़ शहर के पुरानी जेल के पास नाले का पानी ओवर फ्लो होने से रोड पर भर गया। वहीं संजय कॉलोनी में तेज बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया। वहीं जिले के कई कस्बों के खाळों में पानी की जोरदार आवक होने से कई जगहों पर आवागमन प्रभावित हुआ। खानपुर क्षेत्र में बारिश से समीपवर्ती डूण्डी गांव में पीलिया खाळ की पुलिया पर 2 फीट बहाव होने के बाद भी खानपुर से पनवाड़ जाने वाले वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गुजरते रहे। वहीं भीमसागर क्षेत्र का पीलिया खाल उफान पर रहा। भीमसागर बांध में 1 फीट पानी की आवक हुई।
मकान ढहा
सोजपुर कस्बे में लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार रात 2 बजे कच्चा मकान ढह गया। कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं झालरापाटन, सुनेल, भवानीमंडी, खानपुर, सारोला, रटलाई, भालता, बकानी, असनावर, रायपुर, पिड़ावा, समेत अन्य कस्बों में भी रूक-रूक कर बरसात होती रही।
कड़ीखेड़ी मार्ग पर तेज बारिश के दौरान 11 विद्युत पोल गिरे
सारोला खुर्द के पास कड़ीखेड़ी सडक़ मार्ग के समीप निर्माणाधीन चुरेलिया 33 केवी सबग्रेड स्टेशन पर शनिवार को हुई बारिश के दौरान सबग्रेड स्टेशन से उमरिया गांव के लिए खीची गयी 11 केवी लाइन के 2 पोल उखड़ कर सडक़ मार्ग पर गिर पड़ी। वही निर्माणाधीन सबग्रेड स्टेशन पर लगे पोल भी झुक गए। कड़ीखेड़ी सडक़ मार्ग पर विधुत लाइन के साथ गिरे पोल सडक़ मार्ग पर पड़े रहने से कड़ीखेड़ी मार्ग पर आवागमन बन्द हो गया।
यह भी पढ़ें

एक्सीडेंट में युवक की मौत के बाद घर में मचा कोहराम तो घरवालों ने उठाया ऐसा कदम, सभी करने लगे सराहना

Rajasthan Weather Forecast लगातार हो रही बारिश से गर्मी व उमस भी धुल गई। शनिवार को सुबह 8 से 5 बजे तक असनावर में 90, झालावाड़ में 75, झालरापाटन 63, पचपहाड़ में 5, गंगधार में 2, डग 3, अकलेरा में 36, मनोहरथाना में 72, खानपुर में 32, सुनेल में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 25 डिग्री रहा।

Home / Jhalawar / राजस्थान में यहां 3 दिन से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात, मकान ढहा, चारों ओर दिख रहा पानी ही पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो