scriptभुगतान के अभाव में मिसिंग लिंक रोड का काम छोड़ गया ठेकेदार | Contractor left for Missing Link Road due to lack of payment | Patrika News
झालावाड़

भुगतान के अभाव में मिसिंग लिंक रोड का काम छोड़ गया ठेकेदार

पीपल्दा- राजपुरा सड़क को खोद कर छोड़ने से ग्रामीण परेशान

झालावाड़Apr 21, 2019 / 08:08 am

jagdish paraliya

भुगतान के अभाव में मिसिंग लिंक रोड का काम छोड़ गया ठेकेदार

Contractor left for Missing Link Road due to lack of payment

गोविन्द शर्मा
भीमसागर । पीडब्ल्यूडी विभाग पर बजट का ठीकरा फोड़ संवेदक बीच मे ही कार्य छोड़ कर जाने का सिलसिला खानपुर उपखंड में जारी है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को नवीन सड़कों के निर्माण के लिए बजट का आवंटन नही करने से गांवों- ढाणियों की सड़कें अधूरी पड़ी है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है । मामला सारोला उपतहसील क्षेत्र के ग्राम पीपल्दा – राजपुरा मिसिंग लिंक रोड सड़क का है । राज्य सरकार 49.50 लाख की लागत से डामरीकरण सड़क का निर्माण करवाना था। परन्तु संवेदक को बजट के अभाव में सड़क का कार्य अधूरा छोड़कर ही जाना पड़ा । संवेदक ने सड़क का निर्माण करने के लिए सड़क को पूरी तरह खोद दिया है अब कार्य भी नही होने से ग्रामीणों को खुदी पड़ी सड़क पर गुजरने में मुसीबतों का सामना करना पड़ है । इस मामले में ग्रामीणों ने इस वक्त लोकसभा चुनावों ने अपनी -अपनी पार्टियों के पक्ष में मतदान करने की अपील के लिए आ रहे जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया परन्तु कोई इस समस्या का समाधान नही कर पा रहा इसके चलते ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया ।
बरसात ने बिगाड़ा खेल । राजपुरा – पीपल्दा मार्ग को पूरी तरह खोद के पटक रखा है वही इस सप्ताह मंगलवार एवं बुधवार को हुई तेज बरसात से सड़क पूरी तरह खस्ताहाल हो गई । सड़क पर फैल रही मिट्टी में कीचड़ फैलने ग्रामीणों को मुसीबत में इस मार्ग पर सफर करना पड़ रहा वही बीमार मरीजों को लाने ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

लड़ानियाँ गांव में नालियां क्षतिग्रस्त । खानपुर क्षेत्र के गांव लड़ानियाँ में सीसी रोड पर बनाई नालिया घटिया निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त हो रही है। ग्रामीण सेंटर मीणा , रामचंद्र गुर्जर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे लीपापोती करने से नालियों की दीवारें टूट रही है वही संवेदक इस वक्त कार्य छोड़ कर चला गया अब ग्रामीणों को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है ।
पीपल्दा -राजपुरा मार्ग का मुद्दा हर बार उठाते है राज्य सरकार की खामियों के कारण ग्रामीणों को मुसीबत उठानी पड़ रही है सरकार बजट जारी करे तो सड़क का निर्माण जल्द पूरा हो । ओमप्रकाश बैरवा जनपद ग्राम पीपल्दा
ग्रामीणों ने कही बार जनप्रतिनिधियों आलाधिकारियों से मामले को लेकर अवगत करवाया परन्तु इस मार्ग की कोई सुध नही ले रहा ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी । बजरंग लाल फौजी , ग्राम पीपल्दा
बजट में देरी हो रही है वैसे भी कुछ बजट मिला है सड़क का निर्माण शुरू करवाने प्रयास कर रहे है । दिनेश धाकड़ सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी खानपुर

Home / Jhalawar / भुगतान के अभाव में मिसिंग लिंक रोड का काम छोड़ गया ठेकेदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो