scriptडीजे से परेशान बस ड्राइवर के बेटे ने लिखा पत्र, सीएम कमलनाथ ने तुरंत ले लिया ये एक्शन | eight class student write a letter to cm kamalnath for DJ | Patrika News
झाबुआ

डीजे से परेशान बस ड्राइवर के बेटे ने लिखा पत्र, सीएम कमलनाथ ने तुरंत ले लिया ये एक्शन

डीजे से परेशान आठवीं के छात्र ने लिखा पत्र, सीएम कमलनाथ ने तुरंत ले लिया ये एक्शन

झाबुआFeb 16, 2019 / 03:49 pm

हुसैन अली

kamalnath

डीजे से परेशान बस ड्राइवर के बेटे ने लिखा पत्र, सीएम कमलनाथ ने तुरंत ले लिया ये एक्शन

इंदौर. देर रात तक बजने वाले डीजे से परेशान होकर आठवीं के छात्र ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख दिया। बच्चे की व्यथा पढ़ते ही मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के जिलाधिकारियों को देर रात तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने के निर्देश दे दिए। आदेश मिलते ही जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्रवाई तेज कर दी है। एसडीएम थांदला एवं एसडीएम झाबुआ द्वारा निर्धारित डेसीबल से अधिक ध्वनि में डीजे बजाए जाने के कारण डीजे को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया।
सीएम ने लिखा है कि पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत ध्वनि प्रसारण यंत्रों को एक निश्चित निर्धारित अवधि में ही अनुमति प्रदान कर ध्वनि की निर्धारित मात्रा का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में पहले से ही निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों को पुन: कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक को जारी किया जा रहा है। नियम के तहत रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

Home / Jhabua / डीजे से परेशान बस ड्राइवर के बेटे ने लिखा पत्र, सीएम कमलनाथ ने तुरंत ले लिया ये एक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो