scriptभईया राहुल, कान खोल कर सुन लो, दिन में सपने देखना छोड़ दो : अमित शाह | Rahul leave dreaming in the day : Amit Shah | Patrika News
जांजगीर चंपा

भईया राहुल, कान खोल कर सुन लो, दिन में सपने देखना छोड़ दो : अमित शाह

शाह ने अपने भाषण में गरीब, गरीब और डॉ. भीम राव अंबेडकर का नाम कई बार लिया

जांजगीर चंपाNov 12, 2018 / 06:09 pm

Shiv Singh

शाह ने अपने भाषण में गरीब, गरीब और डॉ. भीम राव अंबेडकर का नाम कई बार लिया

शाह ने अपने भाषण में गरीब, गरीब और डॉ. भीम राव अंबेडकर का नाम कई बार लिया

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शिवरीनारायण में सोमवार की दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। बहुजन समाज पार्टी के गढ़ को देखते हुए अमित शाह ने अपने भाषण में गरीब, गरीब और डॉ. भीम राव अंबेडकर का नाम कई बार लिया।
वहीं कांग्रेस पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। जिसमें उन्हें संसद भवन में नहीं जाने देना, सेंट्रल हॉल में फोटो वाली बातों का उल्लेख किया। उसके बाद अमित शाह खुलकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला शुरू किया। शाह ने मंच से कहा कि जब चुनाव आता है तब राहुल बाबा को छतीसगढ़ याद आता है।
Read more : राम लगाएंग नैया पार, स्मृति बोलीं सौभाग्यशाली हूं जो ऐसे विधानसभा में आने का मौका मिला जहां का नाम ही भगवान राम को समर्पित

जब उनका चुनावी भाषण होता है। उसमें भी वो कभी छतीसगढ़ का नाम नहीं लेते है। उनके भाषण में नेता, नीति का अभाव और मोदी, मोदी और मोदी अधिक सुनाई पड़ता है। वो कांग्रेस का कम और भाजपा का अधिक प्रचार करते हैं। मंच से अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष को कहा कि राहुल बाबा, कान खोल कर सुन लो। दिन में सपने देखना छोड़ दो। वो सपने पूरे नहीं होते हैं।

अंगद का पांव है भाजपा, नहीं उखड़ेगा बाबा
पहले चरण में वोट को लेकर लोगों के रुझान को देख कर अमित शाह ने कहा कि भाजपा अंगद का पांव है राहुल बाबा। इसे कोई हिला नहीं सकता है। प्रदेश में चौथी बार कमल खिलना तय है।

Home / Janjgir Champa / भईया राहुल, कान खोल कर सुन लो, दिन में सपने देखना छोड़ दो : अमित शाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो