scriptपीएम के जन्मदिन पर मजदूरों-सफाईकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा,झारखंड सरकार की यह योजनाएं संवारेगी जीवन | jharkhand government launches special scheme for labours and sweepers | Patrika News
जमशेदपुर

पीएम के जन्मदिन पर मजदूरों-सफाईकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा,झारखंड सरकार की यह योजनाएं संवारेगी जीवन

पीएम मोदी का जन्मदिन राज्य के मजदूरों के लिए विशेष सौगात लेकर आया है…

जमशेदपुरSep 17, 2018 / 07:56 pm

Prateek

jharkhand cm

jharkhand cm

(रांची): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राज्यभर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मजदूरों और सफाईकर्मियों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सफाईकर्मियों को तीन से पांच दिन का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें अकुशल से कुशल मजदूर की श्रेणी में लायेगी। इसके बाद उनका पारिश्रमिक 7053 रुपए प्रति माह मिलेगा। अभी उन्हें 6612 रुपए प्रति माह मिलते हैं। इनके साथ ही, असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को प्रशिक्षित किया जायेगा। वे सोमवार को रांची स्थित बांधगाड़ी में सेवा दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

मजदूर कल्याण योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों को निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे 10 रुपए में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर मजदूर कल्याण योजना में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद उन्हें मृत्यु, आकस्मिक घटना, दुर्घटना की स्थिति में चार लाख रुपए तक राशि प्राप्त करने के हकदार हो सकेंगे। उन्हें प्रतिवर्ष कल्याण कोष में 100 रुपए की सहयोग राशि जमा करनी होगी।


शादी के लिए सहायता देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला या पुरुष मजदूर के अविवाहित दो बच्चों की शादी करने पर 30-30 हजार रुपए की सहायता दी जायेगी। यह सहायता बेटा और बेटी दोनों की शादी में मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मी बहनों को साइकिल और उनके बच्चों को 9-12 वीं तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी।


अन्नपूर्णा योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की जा रही है। इसमें गरीब, मजदूरों को 10 रुपए में शुद्ध और पेटभर भोजन मिलेगा। पहले चरण में यह योजना रांची, दुमका, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो व पलामू में शुरू होगी।

 

चलो जीते हैं का प्रदर्शन हुआ

सोमवार को सभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित फिल्म चलो जीते हैं प्रदर्शित की गई। इसे मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक जीतूचरण राम, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने देखा।

Home / Jamshedpur / पीएम के जन्मदिन पर मजदूरों-सफाईकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा,झारखंड सरकार की यह योजनाएं संवारेगी जीवन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो