scriptलोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी, जयपुर में इतने नए मतदाता डालेंगे वोट | updated voter list release before loksabha election | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी, जयपुर में इतने नए मतदाता डालेंगे वोट

जिला प्रशासन ने जारी की सूची

जयपुरFeb 22, 2019 / 05:38 pm

Mridula Sharma

जयपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर जिला प्रशासन ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। हालांकि लोकसभा चुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन उससे पहले मतदाता सूची को अपडेट करने का काम पूरा कर लिया गया है। इस लोकसभा चुनाव में अकेले जयपुर में 46 लाख 62 हजार 969 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

नई मतदाता सूची के अनुसार जिले में अभी 24 लाख 47 हजार 996 पुरुष मतदाता और 22 लाख 14 हजार 973 महिला मतदाता हैं। विधानसभा चुनाव के बाद जयपुर जिले की मतदाता सूची में 1 लाख 24 हजार 281 नए मतदाता जुड़े हैं जो कि ये दर्शाता है कि वर्तमान में युवा अपने मत के प्रयोग को लेकर कितना सजग हैं। सूची के पुर्ननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत 55 हजार 307 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए है।
प्रदेश में हैं इतने मतदाता

मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण के बाद अब प्रदेश में कुल 2 करोड़ 52 लाख 64 हजार 998 पुरुष व 2 करोड़ 32 लाख, 14 हजार 231 महिला मतदाता हैं। इनमें से 12 लाख 82 हजार 118 मतदाता 18—19 वर्ष के बीच के हैं। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 12 लाख 89 हजार 598 आवेदन नाम जुड़वाने और 4 लाख 75 हजार 163 आवेदन नाम हटाने के मिले थे। इस तरह कुल 8 लाख 6 हजार 364 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए।

Home / Jaipur / लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी, जयपुर में इतने नए मतदाता डालेंगे वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो