scriptदो दिन पहले भाजपा से आए हरीश मीना को मिला टिकट, 15 नेताओं के रिश्तेदारों को मौका | Rajasthan Election 2018- Congress Candidate List Analysis | Patrika News
जयपुर

दो दिन पहले भाजपा से आए हरीश मीना को मिला टिकट, 15 नेताओं के रिश्तेदारों को मौका

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरNov 16, 2018 / 09:27 am

santosh

rajasthan congress
जयपुर। राज्य में चुनाव की अधिसूचना घोषित होने के चार दिन बाद आखिर कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर ही दी। पहली लिस्ट में 25 में से 22 विधायक ही टिकट बचा सके। पार्टी ने 65 सीटों पर चेहरे बदल दिए हैं। 18 चेहरे ऐसे हैं जिनकी उम्र 65 साल के पार है।
ग्राउंड रिपोर्ट खराब होने के चलते टोडाभीम से विधायक घनश्याम मेहर, दातारामगढ़ से नारायण सिंह और झाडोल से हीरालाल का टिकट काट दिया है। दो मौजूदा विधायक राजाखेड़ा से प्रद्युमन सिंह और डीग कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह के टिकट को फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है।
कांग्रेस ने कुशलगढ़ को छोड़कर अनुसूचित जनजाति की 25 में से 24 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। संभवत: इस सीट को लोजद के साथ समझौते में बांटा जाएगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति की 34 में से 30 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
12 फीसदी महिलाएं:
पिछले चुनाव में 24 महिलाओं को मौका दिया था। इस बार 19 को अब तक मौका मिल चुका है। इनमें पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, इंटरनेशनल खिलाडी कृष्णा पूनिया, सोना देवी बावरी, रीटा चौधरी, गंगा देवी, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, इंदिरा मीना, मंजू मेघवाल, शोभा सोलंकी, दिव्या मदेरणा, मनीषा पंवार, मंजू मेघवाल, गिरिजा व्यास, मंजूला देवी रोट, कांता भील, राखी गौतम, निर्मला सहरिया शामिल हैं।
दो सांसद और 7 पूर्व सांसद भी मैदान में
कांग्रेस ने दो सांसद और सात पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा है। उप चुनाव में जीते रघु शर्मा को टिकट मिला है। इसके साथ ही दल बदल करके आए सांसद हरीश मीना भी मैदान में हैं। नरेन्द्र बुड़ानिया, सीपी जोशी, रघुवीर मीणा, लालचंद कटारिया, खिलाड़ीलाल बैरवा, हरीश चौधरी और गिरिजा व्यास को कांग्रेस ने मौका दिया है।
दो दिन पहले आए और टिकट पाए
तमाम दावों के बावजूद 4 पैराशूट नेता भी टिकट पाने में कामयाब हो गए। दो दिन के भीतर कांग्रेस में शामिल हरीश मीना, हबीबुर्रहमान और कन्हैयालाल झंवर टिकट पा गए हैं। पिछले दिनों जमीदारा पार्टी से कांग्रेस में आईं विधायक सोना देवी को भी टिकट मिल गया। नवलगढ़ से निर्दलीय विधायक राजकुमार शर्मा को भी हाल में ही पार्टी में शामिल कर उसी सीट से उतारा है। वे बीती सरकार में भी कांग्रेस के साथ थे।
वंशवाद : 15 नेताओं के रिश्तेदारों को मौका
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अबरार अहमद के बेटे दानिश, महिपाल मदरेणा की बेटी दिव्या, नारायण सिंह के बेटे वीरेन्द्र चौधरी, मकबूल मंडेलिया के बेटे रफीक मंडेलिया, हीरालाल इंदौरा के बेटे कुलदीप, सहदेव शर्मा के बेटे प्रशांत, द्वारका प्रसाद बैरवा के बेटे प्रशांत, गुलाबसिंह शक्तावत के बेटे गजेन्द्र सिंह, रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा, गोविंद सिंह गुर्जर के भाई रामनारायण, खेमराज कटारा के बेटे विवेक, शीशराम ओला के बेटे ब्रजेन्द्र सिंह, मलखान विश्नोई के बेटे महेन्द्र, जुझार सिंह के बेटे भरत सिंह और भीखा भाई के बेटे सुरेंद्र को टिकट मिला है।
टिकट की दौड़ : कई बड़े नेता पास
कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं पहली लिस्ट में मौका मिला। अशोक गहलोत, सचिन पायलट, रामेश्वर डूडी, सीपी जोशी, गिरिजा व्यास, रघुवीर मीणा, रघु शर्मा, शांति धारीवाल सभी मैदान में होंगे।
मुस्लिम : अब तक कांग्रेस से 9, भाजपा से 0
भाजपा ने 162 प्रत्याशियों की सूची में एक भी मुस्लिम को जगह नहीं दी। कांग्रेस ने 9 मुस्लिमों को मैदान में उतारा है। इनमें भाजपा से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान और 4 कांग्रेस के पूर्व विधायक नसीम अख्तर, सालेह मोहम्मद, अमीन खान, जाकिर हुसैन शामिल हैं। अमीन कागजी, हाकीम अली, दानिश अबरार, रफीक मंडेलिया नए चेहरे हैं।
पुराने कांग्रेसी : ये अपनों में टिकट दिलाने में फेल
कांग्रेस ने सिरोही से संयम लोढ़ा या उनकी बेटी के दावे को खारिज करते हुए जीवाराम आर्य को टिकट दिया। मांडलगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की बेटी वंदना और पौत्र राहुल माथुर की दावेदारी खारिज करके विवेक धाकड़ को प्रत्याशी बनाया। आहोर से पूर्व मंत्री भगराज चौधरी या उनके बेटे जगदीश चौधरी का दावा खारिज कर सवा राम चौधरी को टिकट दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिय़ा के बेटे संजय को दरकिनार कर भजनलाल जाटव को मौका।
दिग्गज जो रह गए
पूर्व मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष रहे बीडी कल्ला, पूर्व मंत्री सीएस बैद, संयम लोढ़ा सरीखे नेताओं के पार्टी ने टिकट काट दिए।

दो छात्र नेताओं को मौका
दो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों को भी उतारा है। परबतसर से रामनिवास गवाडिय़ा, शाहपुरा से मनीष यादव को टिकट।

Home / Jaipur / दो दिन पहले भाजपा से आए हरीश मीना को मिला टिकट, 15 नेताओं के रिश्तेदारों को मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो