scriptप्रयागराज से वाराणसी तक प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा | Priyanka Gandhi Vadra Ganga Yatra from Prayagraj to Varanasi | Patrika News

प्रयागराज से वाराणसी तक प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा

locationजयपुरPublished: Mar 18, 2019 07:42:37 pm

Submitted by:

uma mishra

www.patrika.com

priyanka gandhi

priyanka gandhi

2014 में अपने चुनावी अभियान के दौरान बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी जब वाराणसी पहुंचे थे, तो उनका एक डॉयलाग बहुत मशहूर हुआ था। न तो मैं यहां आया हूं, न मुझे लाया गया है, बल्कि मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।’ पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव भी जीत गये थे। अब 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी को लेकर वाराणसी में पोस्टर लगे है और पोस्टर में लिखा है-‘मां गंगा ने बुलाया है, बेटी प्रियंका चली आई।’
दरअसल राजनीति में सक्रिय होने के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी का पद संभालने के बाद प्रियंका पहली बार प्रयागराज पहुंचीं। जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। लखनऊ से रविवार शाम को निकली प्रियंका गांधी रात में प्रयागराज पहुंचीं। वह सीधे स्वराज भवन गईं। उनके स्वागत में पार्टी पदाधिकारी जगह-जगह खड़े रहे।
बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने रायबरेली में प्रचार किया। वहां उन्होंने यह भी कहा कि रायबरेली उनका घर है और वह यहां आती जाती रहेंगी।
प्रयागराज पहुंचने पर शहर के सिविल लाइन चौराहे पर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का फूल मालाओं से स्वागत किया। साथ ही जगह-जगह पर उनके स्वागत के पोस्टर लगाए। प्रियंका यहां से मोटर बोट के जरिए वाराणसी पहुंची। वहां उनके स्वागत में जगह-जगह लिखा गया, ‘मां गंगा ने बुलाया, बेटी प्रियंका चली आई।’
प्रियंका अपनी यात्रा के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण पेश करते हुए विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर रही हैं। उनके स्वागत में काशी के मशहूर अस्सी घाट पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो