scriptकलेक्टर के सामने बोली छात्राएं, इंटर्नशिप के लिए गांव में भेजते हैं, मनचले करते हैं छेड़छाड़ | molestation with medical students in jobner | Patrika News
जयपुर

कलेक्टर के सामने बोली छात्राएं, इंटर्नशिप के लिए गांव में भेजते हैं, मनचले करते हैं छेड़छाड़

कलक्टर से बोलीं छात्राएं, सुबह 10 से रात 8 बजे तक कराते हैं काम
जोबनेर स्थित ज्योति विद्यापीठ महिला विवि का मामला
 
 

जयपुरJul 20, 2019 / 02:09 pm

neha soni

जयपुर।


जयपुर के जोबनेर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के बीएमएचएस अंतिम वर्ष की छात्राएं शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचीं और जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव को पीड़ा बताई। छात्राएं बोलीं, कलक्टर सर… यूनिवर्सिटी में अस्पताल होने के बावजूद हमें इंटर्नशिप के लिए गांव में भेजा जाता है। गांव मेंं एक पीएचसी है। रोजाना वहां घर-घर जाकर दरवाजा खटखटाते, मरीजों की डिटेल नोट करते हैं। सुबह 9 से रात 8 बजे तक काम कराते हैं। गांव में अब मनचले छेड़छाड़ करने लगे हैं।
अभिभावकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचीं बारह से अधिक छात्राओं ने कलक्टर से कहा, विवि प्रशासन को पीड़ा भी बताई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। दूसरी जगह इंटर्नशिप करना चाहें तो इंटर्न रद्द करने की धमकी दी जाती है। इस पर कलक्टर ने ज्ञापन लेकर एडीएम प्रथम को कार्रवाई के लिए लिखा है।
छात्राओं ने ज्ञापन में यह भी कहा-
– सुरक्षा गार्ड और वाहन के बिना ही गांव में भेजा जाता है
– अस्पताल-कॉलेज का प्रचार करवाते हैं, गांव से मरीज लाने को कहते हैं
– ट्रांसपोर्ट सुविधा के नाम पर 10 हजार रुपए जमा किए हैं
– अभिभावकों के मोबाइल पर 2 बजे कॉलेज छोडऩे का मैसेज आता है जबकि हम रात 8 बजे फ्री होती हैं
– 15 दिन पहले भी छात्रा के साथ गांव में छेड़छाड़ की गई 
– 15 छात्राओं को समस्या है, शेष 8 को नहीं क्योंकि वे हॉस्टल में रहती हैं
– हमारे पास मोबाइल फोन तक नहीं है
छात्राओं की समस्या सुनी, एडीएम चतुर्थ को कार्रवाई के लिए लिखा है। संस्थान की गलती पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– जगरूप सिंह यादव, जिला कलक्टर

Home / Jaipur / कलेक्टर के सामने बोली छात्राएं, इंटर्नशिप के लिए गांव में भेजते हैं, मनचले करते हैं छेड़छाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो