scriptheavy rain warning : भारी बारिश के चेतावनी, फिर खुले बांध के गेट, नर्मदा ने दिखाया खतरनाक रूप- देखें वीडियो | heavy rain warning : bargi dam jabalpur gates open alert | Patrika News
जबलपुर

heavy rain warning : भारी बारिश के चेतावनी, फिर खुले बांध के गेट, नर्मदा ने दिखाया खतरनाक रूप- देखें वीडियो

– थोड़ी-थोड़ी देर में बारिश ने भिगोया-शहर में 24 घंटे में एक इंच बारिश
-बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का चक्रवात
– सीजन में तीसरी बार खुले डैम के गेट
 

जबलपुरAug 21, 2019 / 11:13 am

Lalit kostha

heavy rain warning, bargi dam jabalpur, dam gates open, rain alert

heavy rain warning, bargi dam jabalpur, dam gates open, rain alert

जबलपुर . बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के चक्रवात के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल गया है। शहर में मंगलवार को दिन भर बारिश होती रही। दिन में मौसम खुला था लेकिन दोपहर बाद फिर बादल छा गए। शाम को बारिश के बाद आसमान पर बादलों का डेरा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। शहर में मंगलवार सुबह 8 बजे तक बारिश होती रही। उसके बाद मौसम खुला तो लोगों ने रोजमर्रा के कार्य शुरू किया। उसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे शहर के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। फिर मौसम खुला और शाम 4 से 6 बजे तक रिमझिम फुहार पड़ती रहीं।

शाम की बारिश के बाद भी चौक चौराहों पर लोग रेनकोट और छाते के साथ नजर आए।मौसम विज्ञान केंद्र अधारताल के अनुसार मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में 26.4 मिमी बारिश हुई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 5 मिमी बारिश रेकॉर्ड किया गया। यानी इस दौरान करीब सवा इंच बारिश हुई।

Home / Jabalpur / heavy rain warning : भारी बारिश के चेतावनी, फिर खुले बांध के गेट, नर्मदा ने दिखाया खतरनाक रूप- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो