scriptAdmission Alert : अगर आप भी लेने जा रहे आयुष कॉलेजों में एडमिशन तो जरूर पढ़ें ये खबर | admission in ayush courses registration last date | Patrika News

Admission Alert : अगर आप भी लेने जा रहे आयुष कॉलेजों में एडमिशन तो जरूर पढ़ें ये खबर

locationजबलपुरPublished: Jul 21, 2019 06:07:46 pm

Submitted by:

abhishek dixit

ऑनलाइन होगी प्रक्रिया, 25 जुलाई से शुरू होगा पंजीकरण

Higher education

Higher education

जबलपुर. मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों के लिए इस साल एक ही प्रवेश परीक्षा हुई। नीट की मेरिट के आधार पर ही छात्र-छात्राओं को मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में प्रवेश दिए जाना है। लेकिन आयुष पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मेडिकल, डेंटल पाठ्यक्रमों की तरह आयुष यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए पंजीयन और काउंसिलिंग की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के जरिए ही संचालित होगी। सत्र 20119-20 में प्रवेश के लिए पंजीयन और काउंसिंग का शेड्यूल आयुष विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 25 जुलाई से प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

आयुष में चार पाठ्यक्रम
– बीएएमएस,
– बीएचएमएस,
– बीयूएमएस
– बीएनवाइएस

Fact : एंट्रेंस टेस्ट एक, आयुष में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अलग

ऑनलाइन प्रक्रिया
– 25 जुलाई से 06 अगस्त, 2019 तक पंजीयन होगा।
– 28 जुलाई से 07 अगस्त, 2019 तक दस्तावेज सत्यापन।
– 08 अगस्त, 2019 को मेरिट सूची जारी होगी।
– 08 अगस्त से 12 अगस्त, 2019 तक च्वाइस फिलिंग
– 16 अगस्त, 2019 को होगा सीट आवंटन
– 17 से 21 अगस्त, 2019 तक छात्रों का कॉलेज में प्रवेश।
– 25 आयुष कॉलेज प्रदेश में
– 04 आयुष कॉलेज शहर में

Read Also : एक ही दिन में हो गई दो कक्षाओं के सात विषय की प्रेक्टिकल परीक्षा और वायवा

एक ही बार मिलेगा मौका
आयुष विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और नैचुरोपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीयन का मौका एक ही बार दिया जाएगा। पहले चरण की काउंसिलिंग के पहले तक पंजीकृत विद्यार्थी ही अगले चरणों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। पंजीकरण से चूकने पर नीट उत्तीर्ण विद्यार्थी भी प्रवेश से वंचित हो जाएंगे।

मेडिकल और आयुष की काउंसलिंग अगर सेंट्रलाइज होती तो छात्रों-अभिभावकों के समय व पैसे की बचत होती। अब छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे शुल्क दो बार चुकाने के साथ ही समय भी खराब होगा।
– डॉ राकेश पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आयुष मेडिकल एसोसिएशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो