scriptSmuggling : 10 किलो गांजा सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार | 10 kg ganja worth Rs 1 lac seized, 2 vicious smugglers arrested | Patrika News
जबलपुर

Smuggling : 10 किलो गांजा सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

ओमती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दबोचा

जबलपुरJul 09, 2019 / 04:30 pm

tarunendra chauhan

10 kg ganja seized, ganja smuggler arrested, ganja smugging news, drug smuggler arrested

10 kg ganja seized, ganja smuggler arrested, ganja smugging news, drug smuggler arrested

जबलपुर. ओमती पुलिस ने 9 जुलाई की रात 1 बजे मुखबिर की सूचना पर भरतीपुर से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया, उनके पास से 10 किलो गांजा कीमत एक लाख रुपए मिला है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि भरतीपुर निवासी नीलकमल सोनकर रेलवे स्टेशन से 20 वर्षीय दुबले-पतले युवक को लेकर आया है, जो यहां का नहीं है। दोनों सामुदायिक भवन भरतीपुर के थैलों में भारी मात्रा में गांजा लेकर किसी ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं। सूचन मिलते ही थाना प्रभारी ओमती नीरज वर्मा ने एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों कें तहत कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की गई।

एसपी अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति सामुदायिक भवन भरतीपुर के पास खड़े दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पता पूछा तो दोनो ने क्रमश: अपने नाम नील कमल सोनकर निवासी सामुदायिक भवन के सामने भरतीपुर एवं कैलाश कुमार काम्पो बताए। बैग और थैले की तलाशी लेने पर थ 5-5 किलो गांजा ब्राउन कलर के टेप से पॉलीथिन में पैक मिला। आरोपियों के पास से मिला गांजा व मोटर साइकिल जप्त कर धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुये उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया गया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ओमती नीरज वर्मा, उप निरीक्षक नवल सिंह परस्ते, प्रधान आरक्षक तीरथ गौतम, हृदय नारायण पाण्डे, अशोक पाण्डे, आरक्षक मिथलेश शुक्ला, प्रमोद धर्माजी पवार, केबीएन सिंह, दीपक विश्वकर्मा, पंकज कौरव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने अभियान
यह कार्रवाई एसपी के आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) शिवेश सिंह बघेल के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कराई जा रही है।

Home / Jabalpur / Smuggling : 10 किलो गांजा सहित दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो