scriptक्लब मालिक का मोबाइल और 30 हजार रुपए युवक-युवतियों ने छीने | Threatens to implicate in rape case | Patrika News
इंदौर

क्लब मालिक का मोबाइल और 30 हजार रुपए युवक-युवतियों ने छीने

कनाडिय़ा की घटना, बलात्कार के केस में फंसाने की दे रहे थे धमकी

इंदौरJul 16, 2019 / 02:49 pm

रीना शर्मा

indore

क्लब मालिक का मोबाइल और 30 हजार रुपए युवक-युवतियों ने

इंदौर. फुटबाल व क्रिकेट क्लब मालिक से दो युवक व युवतियों मोबाइल व तीस हजार रुपए लेकर भाग निकले। कनाडिय़ा पुलिस ने प्रफुल्ल पाटिल (29) निवासी शुभलाभ टावर की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

MUST READ : उद्योगपति बाहेती को धमकाने के मामले में मुंबई के व्यापारी को किया गिरफ्तार

बंगाली चौराहे के पास प्रफुल्ल क्रिकेट व फुटबाल का क्लब चलाता है। 14 जुलाई की रात 3 बजे वह क्लब से घर जाने के लिए अपनी कार से निकला। बंगाली चौराहे से जब वह कनाडिय़ा रोड की तरफ आया तो उसकी कार के आगे दो गाड़ी पर दो युवक व दो युवतियां चल रहे थे। संचार नगर मेन रोड पर स्प्रीड ब्रेकर पर प्रफुल्ल ने कार धीरे की। तब युवक व युवतियों ने हाथ दिखाकर उसे रोका। प्रफुल्ल को लगा कि उन्हें मदद चाहिए तो वह रुक गया।

MUST READ : पिता के सुसाइड पर बोला बेटा – सीए व दो व्यापारी ने की करोड़ों की डिमांड

तब युवको ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक युवती ने उसकी कार की चाबी निकाल ली। युवती बोली की तुम्हें बलात्कार के केस में फंसा दूंगी। जो भी चीजें हो वह उन्हें दे दे। इस तरह धमका कर उन्होंने प्रफुल्ल का मोबाइल व जेब में रखे तीस हजार रुपए ले लिए। इसके बाद चारो वहां से गाड़ी पर बैठकर भाग गए।

प्रफुल्ल के मुताबिक घटना के चलते वह काफी घबरा गया। वह हड़बड़ी में दोनो गाडिय़ों का नंबर भी नहीं देख पाया। अपने दोस्तो को जानकारी देने के बाद उनके साथ कनाडिय़ा थाने पहुंचा। पुलिस अब घटना स्थल व आसपास सीसीटीवी कैमरे देख रही है। उससे दोनो गाडिय़ों के नंबर पता कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Home / Indore / क्लब मालिक का मोबाइल और 30 हजार रुपए युवक-युवतियों ने छीने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो