scriptVIDEO : सीएम कमलनाथ के विरोध में सडक़ पर उतरे मीसाबंदी, पेंशन बंद करने का विरोध | MisBanddi who came on the streets in protest against CM Kamal Nath | Patrika News
इंदौर

VIDEO : सीएम कमलनाथ के विरोध में सडक़ पर उतरे मीसाबंदी, पेंशन बंद करने का विरोध

सरकार के खिलाफ दिया धरना

इंदौरJan 16, 2019 / 01:25 pm

हुसैन अली

misabandi

VIDEO : सीएम कमलनाथ के विरोध में सडक़ पर उतरे मीसाबंदी, पेंशन बंद करने का विरोध


इंदौर. पिछले दिनो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीसाबंदियों की पेंशन को नए सिरे सर्वे कर देने संबंधी घोषणा की थी उन्होने कहा कि जो फर्जी तरीके से पेंशन ले रहे है जो कि गलत है साथ उन्होने ऐसे लोगों की पेंशन बंद करने के संकेत दिए थे। सम्मान निधि स्थगित किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय लोकतंत्र सेनानी संघ ने रीगल तिराहे पर धरना देकर प्रदर्शन किया। संगठन के सचिव गणेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि जब हम छात्र थे तब हमने आंदोलन करके गिरफ्तारी दी थी। आपातकाल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जुल्म ढाए थे हमारी सम्मान निधी पर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। कहा जा रहा है सत्यापन करने के बाद पेंशन दी जाएगी। मंत्री सज्जन वर्मा मीसाबंदियों को गुंडा कह रहे है। अब हम बड़ा आंदोलन भोपाल में भी करेंगे। धरने में बड़ी संख्या में बुजुर्ग शामिल हुए। धरने के बाद राज्यपाल के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन के दौरान बुजुर्गों ने नारेबाजी भी की।

Home / Indore / VIDEO : सीएम कमलनाथ के विरोध में सडक़ पर उतरे मीसाबंदी, पेंशन बंद करने का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो