scriptकैंसर बायोमार्कर की पहचान के लिए भारतवंशी शोधकर्ता पुरस्कृत | indian origin researcher awarded for identifying cancer biomarkers | Patrika News
स्वास्थ्य

कैंसर बायोमार्कर की पहचान के लिए भारतवंशी शोधकर्ता पुरस्कृत

अमरीकी राष्ट्रीय कैंसर संस्थान ने मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुल चिन्नैयां को ‘आउटस्टैंडिंग इन्वेस्टीगेटर अवॉर्ड’ प्रदान किया है और कैंसर के निदान में….

Sep 12, 2018 / 11:22 am

जमील खान

Professor Arul Chinnaiyan

अमरीकी राष्ट्रीय कैंसर संस्थान ने मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुल चिन्नैयां को ‘आउटस्टैंडिंग इन्वेस्टीगेटर अवॉर्ड’ प्रदान किया है और कैंसर के निदान में सुधार व नए उपचार के विकास के लिए बायोमार्कर की पहचान के लिए सात साल के वित्त पोषण के लिए 65 लाख डॉलर की राशि दी है। चिन्नैयां ने सोमवार को एक बयान में कहा, आंकोलॉजी का क्षेत्र कैंसर रोगियों के बढऩे के साथ उन्हें नैदानिक और बेहतर उपचार देने के लक्ष्य के साथ विकसित हो रहा है।उन्होंने कहा, यह अनुदान हमें नए बायोमार्करों की खोज व कैंसर की वृद्ध

Home / Health / कैंसर बायोमार्कर की पहचान के लिए भारतवंशी शोधकर्ता पुरस्कृत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो