scriptवाशिंग लाइन के कारण फाटक अक्सर रहेगा बंद, आरओबी व आरयूबी ही समाधान | washing line in hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

वाशिंग लाइन के कारण फाटक अक्सर रहेगा बंद, आरओबी व आरयूबी ही समाधान

चूना फाटक के पास वाशिंग लाइन प्रोजेक्ट निर्माणाधीन

हनुमानगढ़Apr 25, 2024 / 09:44 pm

Anurag thareja

college fatak

  • चूना फाटक के पास वाशिंग लाइन प्रोजेक्ट निर्माणाधीन
    हनुमानगढ़. जंक्शन में चूना फाटक के पास रेलवे की ओर से वाशिंग लाइन का काम किया जा रहा है। इस साल के अंत तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है। वाशिंग लाइन शुरू होने से चूना रेलवे फाटक दिनभर में दो दर्जन से अधिक ट्रेनों की आवाजाही होगी। ऐसे में फाटक बंद रहने से लोगों को काफी समय तक इंतजार करना होगा। नहीं तो सतीपुरा फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से या फिर गांधीनगर अंडरपास से होकर गुजरना होगा। ऐसे में चूना फाटक के आसपास के लोगों की माने तो इस रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज या श्रीगंगानगर मार्ग की तर्ज पर अंडरपास का निर्माण किया जाए। जानकारी के अनुसार २०१८ में चूना फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए फिजिब्लिटी रेलवे ने दी थी। इसके तहत चूना फाटक पर ६० करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना था। एल-७० पर राज्य सरकार एवं रेलवे की ५०:५० सहभागिता के आधार पर आरओबी का निर्माण करने का फैसला हुआ था। लेकिन सतीपुरा फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होने से प्रस्ताव टाल दिया गया। चूना फाटक पर ओवरब्रिज का प्रस्ताव टालते हुए आरएसआरडीसी ने राजस्थान अर्बन इंफ्रास्टक्चर फाइनेंस एंड डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को अवगत कराया कि चूना फाटक पर प्रस्तावित आरओबी के निकट ही एल-६६ यानी कि सतीपुरा रेलवे फाटक पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। आरओबी के निर्माण होने के बाद समस्त ट्रैफिक इसी पर डायवर्ट हो जाएगा। इसके अलावा एल-७० (चूना फाटक) पर प्रस्तावित आरओबी भगतसिंह चौक की तरफ उतरेगा। इसकी वजह से २९ व्यावसायिक दुकानें व प्लॉट अवाप्त करने पड़ेंगे। इस प्रक्रिया में दो से तीन साल लगने की संभावना है। इन कारणों के चलते आरएसआरडीसी ने आरओबी के प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया है। हालात यह हैं कि सतीपुरा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलते हुए पांच वर्ष हो गए। लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ। मिनी अंडरपास कारगर नहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय के पास मिनी अंडरपास का निर्माण किए हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन इस अंडरपास की चौड़ाई व लंबाई नियमों के तहत कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। हालात यह है कि दोनों तरफ से चौपहिया वाहन आने के कारण जाम लगने की स्थिति हो जाती है। प्रोजेक्ट अटकने का कारण यह भी हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित चूना फाटक पर आरओबी निर्माण करने की योजना कई वर्षों से चल रही थी। २०१८ के विधानसभा चुनाव से पहले इसकी कागजी कार्यवाही शुरू की गई थी और आरओबी के निर्माण के लिए दोनों तरफ निशानदेही भी की गई थी। इस दौरान चूना फाटक के सामने कई दुकान, होटल मकान सहित २९ घरों के आगे काले निशान लगाए थे। इसके बाद नागरिकों ने अपने मकानों के पट्टे दिखाए तो अधिकारी बैकफुट पर आ गए थे। पीडब्ल्यूडी की ओर से विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय के पास अंडरपास का निर्माण गांधीनगर के अंडरब्रिज के अनुसार किया जाता तो इसमें ट्रैफिक के आवागमन के दौरान कोई समस्या नहीं होती।

Home / Hanumangarh / वाशिंग लाइन के कारण फाटक अक्सर रहेगा बंद, आरओबी व आरयूबी ही समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो