scriptपत्रिका ने उठाया मुद्दा तो आखिरकार भाखड़ा कार्यालय को मिला एक्सईएन, नहरी चुनाव की प्रक्रिया को मिलेगी गति | nahari vibhag | Patrika News
हनुमानगढ़

पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो आखिरकार भाखड़ा कार्यालय को मिला एक्सईएन, नहरी चुनाव की प्रक्रिया को मिलेगी गति

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Feb 16, 2019 / 11:31 am

Purushottam Jha

nahar

पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो आखिरकार भाखड़ा कार्यालय को मिला एक्सईएन, नहरी चुनाव की प्रक्रिया को मिलेगी गति

पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो आखिरकार भाखड़ा कार्यालय को मिला एक्सईएन, नहरी चुनाव की प्रक्रिया को मिलेगी गति
हनुमानगढ़. भाखड़ा परियोजना खंड द्वितीय कार्यालय को आखिरकार एक्सईएन मिल गया। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने शुक्रवार को आदेश जारी किया। इसमें सुरेश सुथार को भाखड़ा परियोजना खंड द्वितीय कार्यालय में लगाया गया है। फिलहाल कामकाज सुचारू रखने के लिए सुरेश सुथार को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। जिससे किसानों के रोजमर्रा के कामकाज होते रहे। गौरतलब है कि ३१ जनवरी को एक्सईएन खंड द्वितीय के अभियंता पवन कुमार शर्मा सेवानिवृत्त हो गए थे। लेकिन उन्होंने अपने अधीनस्थ और वरिष्ठ किसी साथी को चार्ज नहीं दिया था। विभाग भी इस पद को भरने में आनाकानी कर रहा था। भाखड़ा खंड द्वितीय में एक्सईएन लगाने की मांग पर जब ११ फरवरी को जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्षों ने मुख्य अभियंता से सवाल किया तो मुख्य अभियंता केएल जाखड़ ने हाथ खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि मैं व्यवस्था से बाहर जाकर एक्सईएन नहीं लगा सकता। जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों का कहना था कि खाली पद पर एक्सईएन लगाने का काम तो मुख्य अभियंता भी कर सकते हैं। लेकिन वह इस पद पर किसी को लगाने में आनाकानी क्यों कर रहे हैं, यह पता नहीं। पत्रिका ने एक्सईएन लगाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। सिलसिलेवार खबरों का प्रकाशन करने के बाद विभागीय अधिकारी चेते और अब जाकर कार्यालय को एक्सईएन मिला है। इससे किसानों के खाले व नक्कों सहित अन्य जल संबंधी विवादों की सुनवाई हो सकेगी। साथ ही करीब ३९ नहरों के जल उपयोक्ता संगम के चुनाव की प्रक्रिया भी आगे बढ़ेगी।

Home / Hanumangarh / पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो आखिरकार भाखड़ा कार्यालय को मिला एक्सईएन, नहरी चुनाव की प्रक्रिया को मिलेगी गति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो