scriptआग लगने से करीब 20 ट्रॉली लकड़ी जलकर राख | hanumangarh news | Patrika News
हनुमानगढ़

आग लगने से करीब 20 ट्रॉली लकड़ी जलकर राख

हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील के गांव जंडवालासिखान में आग लगने से करीब 20 ट्रॉली लकडिय़ां जलकर राख हो गई। मौके पर सूचना पाकर पहुंची चार दमकलों ने पहुंचकर आग पर करीब अढाई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।

हनुमानगढ़Apr 26, 2024 / 11:34 am

Purushottam Jha

आग लगने से करीब 20 ट्रॉली लकड़ी जलकर राख

आग लगने से करीब 20 ट्रॉली लकड़ी जलकर राख

हनुमानगढ़ जिले की संगरिया तहसील के गांव जंडवालासिखान में आग लगने से करीब 20 ट्रॉली लकडिय़ां जलकर राख हो गई। मौके पर सूचना पाकर पहुंची चार दमकलों ने पहुंचकर आग पर करीब अढाई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। संजोग पावर प्लांट से पहुंची दमकल सुरक्षा अधिकारी जसकरण सिंह ने बताया कि गांव जंडवालासिखान निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र संतवीरसिंह के प्लॉट में उनके पड़ोसियों की बनसटियां (लकडिय़ां) रखी हुई थीं। शुक्रवार तडक़े करीब 3.30 बजे अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर संजोग पावर प्लांट और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड लेकर दमकलकर्मी पहुंचे। आग ज्यादा होने के कारण हनुमानगढ़ व सादुलशहर की भी दमकलें मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से दमकलकर्मियों ने मशक्कत के बाद करीब छह बजे आग पर काबू पाया। आगजनी में धूं-धूंकर तकरीबन 20 ट्रॉली लकड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि एक बीघा दूरी पर गेहूं की फसल खड़ी थी और आस-पास में घरों में भी नुकसान हो सकता था। लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी घटना घटित होने से टल गई। दमकलकर्मी पवनदीप सिंह, रायसिंह व अन्य के अलावा सरपंच जगसीर सिंह, सुखजिंद्रसिंह बराड़, राजा सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरमनसिंह एवं ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर तथा लोडर लगाकर आग बुझाने में अभूतपूर्व सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो