script27 से जमा होंगे एमबीए परीक्षा फॉर्म, 26 को डीफार्मा का पेपर | 27 will be deposited with MBA examination form, 26 dfarma paper | Patrika News
ग्वालियर

27 से जमा होंगे एमबीए परीक्षा फॉर्म, 26 को डीफार्मा का पेपर

जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए सेकंड सेमेस्टर और एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। वहीं डीफार्मा (आयुर्वेद) अंतिम वर्ष परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी।

ग्वालियरJul 20, 2019 / 06:48 pm

रिज़वान खान

ju gwalior

27 से जमा होंगे एमबीए परीक्षा फॉर्म, 26 को डीफार्मा का पेपर

ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए सेकंड सेमेस्टर और एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। वहीं डीफार्मा (आयुर्वेद) अंतिम वर्ष परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी।

यह है कार्यक्रम
-एमबीए सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 27 जुलाई से जमा होंगे, अंतिम तिथि 29 जुलाई है।
– एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 25 जुलाई से जमा होंगे और 29 जुलाई अंतिम तिथि है।
भिंड में बनाया सेंटर
जीविवि ने डीफार्मा (आयुर्वेद) फाइनल ईयर की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। परीक्षार्थियों का सेंटर शासकीय एमजेएस कॉलेज भिंड को बनाया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई आयुर्वेद परिचय एवं स्वास्थ्य शिक्षा का एग्जाम होगा। 29 जुलाई द्रव्यगुण विज्ञान, 31 जुलाई रसशास्त्र पेपर होंगे।
पेपर नहीं बना, आगे बढ़ा एमए का एग्जाम
जीविवि ने मास्टर ऑफ आट्र्स के तीन पेपर की संशोधित तिथि घोषित कर दी है। सूत्र बताते हैं कि इन विषययों के पेपर बनाए ही नहीं गए थे। पता चला तो आनन-फाान में टाइम टेबिल में बदलाव किया।
इनकी बदली तिथि
एमए (इकोनोमिक्स) चतुर्थ सेमेस्टर के रूरल डवलपमेंट का पेपर अब 20 की बजाय 23 जुलाई को होगा।
एमए (पोलिटिकल साइंस) चतुर्थ सेमेस्टर के गांधियन पोलिटिकल फिलोसफी एंड एक्शन का पेपर 20 की बजाय अब 23 जुलाई को होगा।
एमए (जियोग्राफी) चतुर्थ सेमेस्टर के जियोग्राफी ऑफ मैन्युफैक्चरिंग का पेपर 23 जुलाई को होगा।

Home / Gwalior / 27 से जमा होंगे एमबीए परीक्षा फॉर्म, 26 को डीफार्मा का पेपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो