scriptअमित शाह आज से असम-मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर | Amit Shah on three-day tour of Assam-Meghalaya from today | Patrika News
गुवाहाटी

अमित शाह आज से असम-मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय का दौरा करेंगे। अमित शाह गुरुवार से राज्यों की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

गुवाहाटीJan 18, 2024 / 05:49 pm

Krishna Das Parth

अमित शाह आज से असम-मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर

अमित शाह आज से असम-मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय का दौरा करेंगे। अमित शाह गुरुवार से राज्यों की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। वह मेघालय के शिलांग में असम राइफल्स मुख्यालय में एक साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार (19 जनवरी) को अमिय शाह मेघालय के शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के 71वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
वह उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी) के संचालन की भी समीक्षा करेंगे। इसके अलावा, अमित शाह असम के तेजपुर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। शाह गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 2,551 असम पुलिस कमांडो की पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली लौटने से पहले गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र रिवरफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे।
—-
महिला नेता ने उत्पीडऩ पर उठाई आवाज, असम कॉन्ग्रेस ने पार्टी से निकाला
——-
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम में प्रवेश कर गई है। कभी असम यूथ कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष रहीं अंगकिता दत्ता ने उनसे न्याय माँगा है। यूथ कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के उत्पीडऩ और प्रताडऩा के खिलाफ आवाज उठाने पर पार्टी ने अंगकिता को निष्कासित कर दिया था।
अंगकिता दत्ता के नेतृत्व में शिवसागर में राहुल गाँधी की यात्रा के विरोध में धरना दिया गया। इस दौरान अंगकिता दत्ता ने कहा, “मुझे पार्टी से निकाले हुए 10 महीने होने को आए हैं। बगैर मेरा पक्ष सुने मुझे निष्कासित कर दिया गया, क्योंकि मैंने एक उत्पीडक़ के खिलाफ, एक ऐसे शख्स के खिलाफ न्याय की माँग की थी जो पावर में था।”
उन्होंने कहा, “बीते 10 महीने में मैंने किसी भी राजनीतिक पार्टी का हाथ नहीं थामा। मैं अपने लोगों के साथ बैठी हूँ जो मुझे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं जो न्याय चाहते हैं। राहुल गाँधी असम आए हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि वह मुझे और असम की महिलाओं को न्याय देंगे। जो लोग दमनकारी है और अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं उन पर एक्शन लेंगे। ये मेरा घर है, मेरा परिवार है, मेरे पिता कई बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अपने आखिरी दम तक वो कॉन्ग्रेस का झंडा उठाए रहे।”
बताते चलें कि कॉन्ग्रेस ने अप्रैल 2023 में डॉ अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा उन पर ये एक्शन लिया गया।
असम युवा कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष रहीं अंगकिता ने यूथ कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और यूथ कॉन्ग्रेस के सेक्रेटरी इंचार्ज वर्धन यादव पर लैंगिक भेदभाव तथा बदजुबानी का आरोप लगाया था। कहा था कि राहुल गाँधी ने भी उनकी शिकायतों पर गौर नहीं किया और प्रताडऩा का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने कहा था, “श्रीनिवास पिछले छह महीनों से उन्हें परेशान और प्रताड़ित कर रहे हैं। लैंगिक टिप्पणी करते हैं। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।”

Home / Guwahati / अमित शाह आज से असम-मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो